India News (इंडिया न्यूज), Weather Update: आजकल मौसम का मिजाज थोड़ा बिगड़ा हुआ है। एक ओर से जहां देश के कुछ हिस्से गर्मी से तप रहे हैं। तो वह कहीं पर मूसलाधार बारिश से बाढ़ की आफत है। ऐसे में जरूरी है कि आप घर से निकलने से पहले अपने शहर के मौसम का हाल जान लें। मौसम विभाग  (IMD) ने जाता अपडेट जारी कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार देशभर में एक बार फिर मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD)  की माने तो इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है;

  • दिल्‍ली-एनसीआर
  • पश्चिमी मध्य प्रदेश,
  • उत्तराखंड,
  • महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (IMD Weather Alert) दे दिया गया है।
  • वहीं दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के लिए  रेड अलर्ट जारी हुआ है। अगले तीन दिनों तक यहां अधिक भारी बारिश के आसार हैं।
  • 16 से 17 सितंबर तक गुजरात क्षेत्र में भारी से भारी बारिश  होने की  संभावना है।
  • वहीं उत्तराखंड, सौराष्ट्र, कच्छ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
  • IMD के अनुसार  ‘पश्चिम मध्य प्रदेश रेड अलर्ट पर है। यहां 17 सितंबर तक अत्यधिक भारी बारिश (204.4 मिमी से अधिक) होने की संभावना है। इसके साथ ही  अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

दिल्ली में मौसम का हाल

तपती गर्मी से दिल्‍ली और आसपास के इलाकों को शुक्रवार को राहत पहुंची तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से। IMD की माने तो दिल्ली-एनसीआर में आने वाले पांच दिनों तक बादल छाए रहने की उम्मीद है। इसके अलावा कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना हैं।

यह भी पढ़ें:-