India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। 13 जनवरी से शुरू हुए इस महाकुंभ में देश-विदेश से लोग आ रहे है। वहीं महाकुंभ नगरी में नागा संन्यासियों, भक्तों और साधकों के साथ-साथ ऐसे बाबा भी मौजूद हैं, जिनके दावे आपको हैरान कर देंगे। ऐसे ही एक बाबा हैं, जिन्हें लोग आशीर्वाद देने वाले बाबा कहते हैं। इनके दावे बाकी सबसे अलग हैं। महाकुंभ नगरी के अखाड़ा सेक्टर में आपको हर वक्त सड़कों पर ट्रैफिक जाम देखने को मिलेगा। हर कदम पर तप, साधना, भक्ति और सेवा के विविध रंग देखने को मिलते हैं। महाकुंभ नगरी के सेक्टर 20 में स्वास्तिक द्वार के पास श्रद्धालुओं की भीड़ में हर शख्स के चेहरे पर एक अजीब सा तनाव देखने को मिलता है। कोई सिर पकड़कर खड़ा है तो कोई पैर पकड़कर, यहां प्रवेश करते ही आपको एक सामान्य व्यक्ति मिलेगा, जिसके शरीर पर न तो भस्म है और न ही भगवा रंग के कपड़े। उसके गले में बस एक माला है और एक सामान्य सी कुर्सी है, जिस पर वह बैठा हुआ है। ये हैं ओडिशा के भुवनेश्वर से आए बाबा आर्तत्राण। इनका दावा है कि वे अपने स्पर्श से बड़ी से बड़ी बीमारी को ठीक कर सकते हैं।
छूकर ठीक करने का दावा
ओडिशा के भुवनेश्वर से महाकुंभ में आए बाबा आर्तत्राण का कहना है कि उनके पास दैवीय कृपा और मंत्र शक्ति से असाध्य रोगों को ठीक करने की दैवीय शक्ति है। बाबा पहले मरीज से पूछते हैं कि समस्या क्या है और फिर प्रभावित हिस्से पर हाथ रखकर या छूकर ठीक करने का दावा करते हैं। वे माइग्रेन, साइटिका, मानसिक तनाव जैसी बीमारियों को सिर्फ छूकर ठीक कर देते हैं। बाबा का दावा है कि वे 2011 से दैवीय उपचार कर रहे हैं और अब तक 24 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज कर चुके हैं, जो ठीक हो चुके हैं। उन्होंने अपनी इस शक्ति और दावे के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट भी किया। वे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोगों का इलाज करते हैं।
आशीर्वाद चिकित्सा
बाबा का दावा है कि उनके मंत्रों से छोटी से लेकर गंभीर बीमारियां ठीक हो जाती हैं। इसके लिए वे न तो कोई दवा देते हैं और न ही कोई इंजेक्शन। उनकी आशीर्वाद चिकित्सा का नतीजा यह है कि उनके पास आने वाले मरीज रोग मुक्त हो जाते हैं। वह अपनी सेवा के लिए एक रुपया भी नहीं लेते और मरीजों का मुफ्त में इलाज करते हैं। वह मेडिकल साइंस को चुनौती देते हुए कहते हैं कि अगर मेडिकल साइंस चाहे तो मुझ पर रिसर्च कर सकती है। मैं अपने दावे को परखने के लिए तैयार हूं।
मंत्रों से ठीक हो जाती है बीमारी
बाबा के पास आने वाले लोग तुरंत लाभ की बात करते हैं, लेकिन यह लाभ कितने दिनों तक उनके साथ रहता है। इसके लिए कोई परीक्षण नहीं किया गया है। बाबा यहां तक दावा करते हैं कि अगर आप उनके पास नहीं आ सकते हैं तो वह यूट्यूब और फोन के जरिए भी इलाज कर सकते हैं। उनका कहना है कि वह फोन पर कुछ मंत्रों का जाप करते हैं और मरीज को घर बैठे आराम मिल जाता है। बाबा का दावा है कि जिस बीमारी का इलाज मेडिकल साइंस नहीं कर पाता है। वह बीमारी भी उनके मंत्रों से ठीक हो जाती है।
यूपी BJP के नए जिला अध्यक्षों को लेकर अपडेट, इस दिन तक जारी हो सकती है सूची