India News (इंडिया न्यूज), Traffic on New Year: जैसे ही क्रिसमस और नए साल करीब आता है। मैदानी इलाकों में रहने वाले लोग इस दिन का लुफ्त उठाने के लिए पहाड़ों का रुख करते हैं। पर्यटकों को इन जगहों में मनाली, शिमला, नैतिताल और मंसूरी की सर्दी का अहसास करना चहाते हैं।

ऐसे  ही शनिवार से भारी संख्या में पर्यटक मनाली पहुंचने लगे थे। रविवार दोपहर में स्थिति कुछ ऐसी हो गई है कि मनाली के पहले से ही कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा। इस जाम से शाम तक निजात नहीं मिल पाई। सोलंगनाला से पलचान तक पर्यटकों की गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आई।  मनाली में पर्यटकों की भीड़ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां के 90 फीसदी होटल पहले ही फुल हो चुके हैं।

ज्यादातर पर्यटक हिमाचल में कुल्लू, मनाली और शिमला जाना पसंद करते हैं। इन तीनों जगह पर फिलहाल जमकर भीड़ उमड़ी हुई है।

पिछले दो दिनों में बढ़ गई भीड़

वहीं, मनाली में स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो दिनों में ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिल रही है। इसमें खासकर सुबह और शाम और भी  गंभीर स्थिति नजर आ रही है। अचानक पर्यटकों के बढ़ती तादात की वजह से मनाली और कुल्लू में 90 फीसदी होटल पहले से ही बुक हो चुके हैं।

उत्तराखंड में भी बढ़ी पर्यटकों की भीड़

इसके अलावा उत्तराखंड के कई टूरिस्ट प्लेस पर भी पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। क्रिसमस व न्यू ईयर के जश्न को लेकर पर्यटन ज्यादातर नैनीताल की ओर जा रहे है। इन दिनों के लिए नैनाताल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। बता दें कि रविवार को नैनीताल की प्रसिद्ध नैनीझील के साथ ही सैलानी आसपास के पर्यटक स्थलों की सैर करते और प्राकृतिक सौंदर्य का आनद लेते नजर आए।

Also Read:-