India News (इंडिया न्यूज), Ahmedabad-Vadodara Expressway: अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे से दर्दनाक हादसा की ख़बर आई है। बताया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे पर एक कार के ट्रेलर ट्रक से टकरा जाने की वजह से दस लोगों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर है।

Indian Woman In Pakistan: बेटों के बिना भारत लौटने को तैयार नहीं ये भारतीय महिला, जानें क्या है पूरा मामला

कैसी हुआ एक्सीडेंट

मिल रही जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेसवे पर जा रही एक कार एक ट्रेलर ट्रक के पीछे जा घुसी। कार वडोदरा से अहमदाबाद जा रही थी। पुलिस ने बताया कि हादसे में कार में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना की खबर मिलने पर दो एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और शवों को अस्पताल पहुंचाया गया। कार में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर भारी यातायात जाम लग गया। मामला की जांच में पुलिस जुटी है।