India News (इंडिया न्यूज़), Train Accident: झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां सरायकेला-खरसावां जिले के गमरिया स्टेशन के बाहर गुरुवार की शाम एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई जिसमे चार लोगों की कटकर मौत हो गई। यह सभी जमशेदपुर के गम्हरिया में रेलवे ट्रैक को पार करने की कोशिश के दौरान कलिंग उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
ट्रेन से कटकर 4 व्यक्ति की मौत
समाचार एजेंसी पीटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, सभी पीड़ित घटनास्थल के पास एक झुग्गी बस्ती के निवासी बताये जा रहे हैं। बता दें कि घटना के बाद जिला और स्थानीय रेलवे प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। यह दुर्घटना नवी मुंबई के जुईनगर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत के एक दिन बाद हुई है। घटना के एक वीडियो में व्यक्ति को रेलवे ट्रैक पार करते समय फोन पर बात करते हुए दिखाया गया है।
आंध्र प्रदेश में भी हुई ऐसी घटना
बता दें कि, कल आंध्र प्रदेश के एक 50 वर्षीय व्यक्ति की तिरुवल्लूर के पास पुतलूर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरने के बाद मौत हो गई। रेलवे पुलिस, जिसने मृतक की पहचान वेंकट नागेश्वर राव के रूप में की, ने कहा कि वह उस समय एक रिश्तेदार से मिलने के लिए तिरुत्तानी से चेन्नई जा रहा था। वह ट्रेन से उतर गया जब ट्रेन चल रही थी जिसके बाद वह अपना संतुलन खो दिया और गिर गया, जिसके परिणामस्वरूप उसका सिर मे गंभीर चोंटे आ गई।
मामले का अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिये इंडिया न्यूज के साथ…
Also Read:-
- परीक्षा के दौरान नहीं होगी एंजायटी, बस फॉलो करें ये टिप्स
- यूजीसी नेट 2023 का परिणाम आज होगा जारी, ऐसे करें चेक