India News (इंडिया न्यूज), Train Cancelled List on 16 December 2023: अगर आज आप ट्रेन से यात्रा के लिए निकलने वाले हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल रेलवे ने आज कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बात करें आज 16 दिसंबर की तो उत्तर से लेकर उत्तर पश्चिम तक कई जोन के रेलवे ने ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है। चलिए एक नजर डालते हैं लिस्ट पर। गौरतलब हो कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपने आधिकारिक एक्स यानी ट्विटर हैंडल पर कैंसिल ट्रेन के बारे में जानकारी साझा की है। रेलवे ने बताया है कि ”तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहने वाला है। इस कारण;
- ट्रेन नंबर 14821 जोधपुर-साबरमती-जोधपुर 16 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहने वाली है।
- ट्रेन नंबर 14822 साबरमती-जोधपुर 17 दिसंबर से 9 जनवरी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।”
- वाराणसी सिटी-जोधपुर मार्ग भी विकास कार्य के कारण प्रभावित रहेगा।
- लखनऊ-मंडल के शागंज-बिलवाई-तुलसीनगर स्टेशनों पर ट्रैक को डबल करने के कार्य के कारण यह पूरा रूट प्रभावित रहने वाला है।
- ट्रेन नंबर 14858 वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन को 16 दिसंबर को डायवर्ट किया गया है।
उत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल
लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद सेक्शन में ट्रैक डबल होने के कार्य के कारण एक महीने के लिए कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट हुआ है।
16 दिसंबर को रद्द हुई ट्रेनें
- 15113/14 गोमती नगर-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस,
- (11124) बरौनी-ग्वालियर मेल,
- (15053) छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस,
- (15084) फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस,
- (14650) अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस,
- 15115 छपरा-दिल्ली लोकनायक एक्सप्रेस शामिल हैं।
Also Read:-