इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Train Catches Fire At Meerut उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज सुबह पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई, जिससे इंजन समेत ट्रेन की दो बोगियां पूरी तरह जल गर्इं। ट्रेन सहारनपुर से दिल्ली के रास्ते पर थी। इसी बीच मेरठ के दौराला स्टेशन पर अचानक इसमें आग लग गई। प्रांरभिक सुचना के अनुसार अचानक ट्रेन के ब्रेक जाम होना हादसे का कारण बताया जा रहा है। इंजन के पास की बोगियों में धुआं देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तब घटना का पता चला। ट्रेन देवबंद से ही आ रही थी। अब तक जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही समय में ट्रेन की दोनों बोगियां राख हो गई। देखते ही देखते इंजन से आग की ऊंची लपटें उठने लगीं और फिर पीछे वाली बोगियों में फैलने लगी। रेलवे प्रशासन जब दमकल सहित मौके पर पहुंचा तो तब तक आग फैल चुकी थी और कुछ ही देर में दोनों डिब्बे राख हो गए। यात्रियों की मदद से ट्रेन के अन्य डिब्ब काटकर अलग किए गए।
Also Read : Fire in Goods Train हिसार पहुंचने से पहले ही मालगाड़ी के 6 डिब्बों से निकलने लगा धुंआ
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी के दौराला स्टेशन पर पहुंचते ही उसमें इंजन के नीचे तेज आग लग गई। इस बीच इंजन के साथ जो डिब्बे थे उनमें बैठे यात्रियों ने चिंगारियां व धुआं देखकर शोर मचाया और तुरंत ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्म की तरफ भागे। उन्होंने ट्रेन में बैठीं दुसरी सवारियों व ट्रेन के ड्राइवर को घटना की सूचना दी। सुनकर टेÑन की अन्य बोगियों में बैठे लोगों में अफरातफरी मच गई और लगभग सभी ट्रेन से उतर गए।
यात्रियों ने बताया कि देवबंद से जब गाड़ी चली थी तभी उन्हें टेÑन में कुछ आवाज सुनाई दे रही थी और दुर्गंध भी आ रही थी। हालांकि इसकी वजह समझ नहीं आई। यात्रियों ने बतया कि उसके बाद अचानक सीट के नीचे से धुआं निकलने लगा। यह देखकर उन्होंने काफी शोर मचाया लेकिन ड्राइवर तक उनकी आवाज नहीं पहुंच सकी। इसके बाद मटौर गांव जब गाड़ी पहुंची तो धुआं काफी बढ़ गया। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया और दौराला स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही वे जोर-जोर से शोर मचाते हुए स्टेशन पर दौड़ लगाते हुए इंजन की तरफ भागे।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…