India News

Train Shooting Case: ट्रेन में गोलीबारी कर आरोपी ने इसको किया कॉल, जानें फिर क्या हुआ

India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Mumbai Train Shooting Case: चलती ट्रेन में गोलीबार कर चार लोगों को मौत के घाट उतारने वाले मामले में नया अपडेट आया है। हत्या के आरोपी बर्खास्त आरपीएफ कांस्टेबल चेतन सिंह चौधरी ने अपनी पत्नी को कॉल किया था। इसका खुलासा खुद उसकी पत्नी ने अपने बयान में किया है। आरोपी की पत्नी ने दावा किया है कि उसके पति ने वारदात को अंजाम देने के बाद उसे फोन किया था।

‘खुद को गोली मार..’

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आरोपी की पत्नी का बयान जीआरपी की चार्जशीट का हिस्सा है। जीआरपी की ओर से इस मामले में 20 अक्टूबर को आरोपी के खिलाफ एक मजिस्ट्रेट कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई थी। जान लें कि आरोपी की पत्नी का नाम प्रियंका है। पत्नी प्रियंका ने अपने बयान में  दावा किया है कि उसके पति ने वारदात के बाद फोन पर उससे पूछा था कि क्या उसे खुद को गोली मार देनी चाहिए।

न्यूज एजेंसी पीटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पत्नी प्रियंका चौधरी ने जीआरपी को अपना बयान देते हुए कहा है कि गोलीबारी की घटना के दिन उसके पति ने सुबह करीब साढ़े छह बजे फोन किया था और वारदात के बारे में बताया था।

पत्नी से आरोपी ने क्या कहा?

आरोपी की पत्नी प्रियंका के मुताबिक, उसके पति ने कहा, ”मैंने तीन लोगों और एक एसआई को मार दिया है, मुझसे बड़ी गलती हो गई है, तुम बोलो तो अपने आप को गोली मार दूं क्या?” बयान के मुताबिक, प्रियंका ने अपने पति से पुलिस के सामने सरेंडर करने के लिए कहा था. प्रियंका के बयान में यह भी कहा गया कि आरोपी के मस्तिष्क में खून का थक्का जम गया था और वह इसके लिए दवाएं ले रहा था।”

इन धाराओं के तहत केस दर्ज

यह गोलीबारी इसी साल 31 जुलाई को महाराष्ट्र के पालघर के पास जयपुर-मुंबई ट्रेन में की गई थी। इस वारदात का एक वीडियो भी सामने आया था। इस मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) धारा 302, 153ए और अन्य के अलावा रेलवे अधिनियम और महाराष्ट्र संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया।

इतने लोगों की हत्या का आरोप

इस वारदात को अंजाम देने के बाद यात्रियों की ओर से मीरा रोड स्टेशन के पास ट्रेन की चेन खींचने के बाद 34 वर्षीय आरपीएफ कांस्टेबल को उसके हथियार के साथ पकड़  लिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने ट्रेन में उसके साथ यात्रा कर रहे आरपीएफ सहायक उप-निरीक्षक टीका राम मीना और कोच बी5 में एक यात्री की अपने स्वचालित हथियार से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिए थे। जांच एजेंसी की माने तो चेतनसिंह चौधरी ने सुबह 5 बजे के बाद पैंट्री कार में एक अन्य यात्री और पैंट्री कार के बगल में एस 6 कोच में एक और यात्री की हत्या कर दी थी।

Also Read:-

Reepu kumari

Share
Published by
Reepu kumari

Recent Posts

अरविंद केजरीवाल ये क्या बोल गए उपेंद्र कुशवाहा, कहा- ‘कुछ भी बोलते रहते हैं, बयानों का नहीं है वैल्यू’

India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…

45 mins ago

Himachal Politics: हर्ष महाजन पर मंत्री राजेश धर्माणी का पलटवार, बोले-‘ऑपरेशन लोटस छोड़ हिमाचल हित का …’

India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…

1 hour ago

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की कार पर हुआ पथराव, सिर में लगी चोट, जांच में जुटी पुलिस

Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (शरद पवार) नेता अनिल देशमुख की कार…

1 hour ago

‘3-4 झापड़ धरने चाहिए’, SDM थप्पड़कांड पर हनुमान बेनीवाल का विवादित बयान, कहा- ‘मेरा वाला काम नरेश ने कर दिया’

India News RJ(इंडिया न्यूज), Naresh Meena Case Update: राजस्थान में नरेश मीना द्वारा एसडीएम को…

2 hours ago