India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Mumbai Train Shooting Case: चलती ट्रेन में गोलीबार कर चार लोगों को मौत के घाट उतारने वाले मामले में नया अपडेट आया है। हत्या के आरोपी बर्खास्त आरपीएफ कांस्टेबल चेतन सिंह चौधरी ने अपनी पत्नी को कॉल किया था। इसका खुलासा खुद उसकी पत्नी ने अपने बयान में किया है। आरोपी की पत्नी ने दावा किया है कि उसके पति ने वारदात को अंजाम देने के बाद उसे फोन किया था।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आरोपी की पत्नी का बयान जीआरपी की चार्जशीट का हिस्सा है। जीआरपी की ओर से इस मामले में 20 अक्टूबर को आरोपी के खिलाफ एक मजिस्ट्रेट कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई थी। जान लें कि आरोपी की पत्नी का नाम प्रियंका है। पत्नी प्रियंका ने अपने बयान में दावा किया है कि उसके पति ने वारदात के बाद फोन पर उससे पूछा था कि क्या उसे खुद को गोली मार देनी चाहिए।
न्यूज एजेंसी पीटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पत्नी प्रियंका चौधरी ने जीआरपी को अपना बयान देते हुए कहा है कि गोलीबारी की घटना के दिन उसके पति ने सुबह करीब साढ़े छह बजे फोन किया था और वारदात के बारे में बताया था।
आरोपी की पत्नी प्रियंका के मुताबिक, उसके पति ने कहा, ”मैंने तीन लोगों और एक एसआई को मार दिया है, मुझसे बड़ी गलती हो गई है, तुम बोलो तो अपने आप को गोली मार दूं क्या?” बयान के मुताबिक, प्रियंका ने अपने पति से पुलिस के सामने सरेंडर करने के लिए कहा था. प्रियंका के बयान में यह भी कहा गया कि आरोपी के मस्तिष्क में खून का थक्का जम गया था और वह इसके लिए दवाएं ले रहा था।”
यह गोलीबारी इसी साल 31 जुलाई को महाराष्ट्र के पालघर के पास जयपुर-मुंबई ट्रेन में की गई थी। इस वारदात का एक वीडियो भी सामने आया था। इस मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) धारा 302, 153ए और अन्य के अलावा रेलवे अधिनियम और महाराष्ट्र संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया।
इस वारदात को अंजाम देने के बाद यात्रियों की ओर से मीरा रोड स्टेशन के पास ट्रेन की चेन खींचने के बाद 34 वर्षीय आरपीएफ कांस्टेबल को उसके हथियार के साथ पकड़ लिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने ट्रेन में उसके साथ यात्रा कर रहे आरपीएफ सहायक उप-निरीक्षक टीका राम मीना और कोच बी5 में एक यात्री की अपने स्वचालित हथियार से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिए थे। जांच एजेंसी की माने तो चेतनसिंह चौधरी ने सुबह 5 बजे के बाद पैंट्री कार में एक अन्य यात्री और पैंट्री कार के बगल में एस 6 कोच में एक और यात्री की हत्या कर दी थी।
Also Read:-
India News (इंडिया न्यूज),Hardoi:संडीला कोतवाली क्षेत्र के ककरौआ मजरा मलेहरा में जमीन के टुकड़े के…
Today Rashifal of 20 December 2024: 20 दिसंबर 2024 का दिन ज्यादातर राशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में शौचालय टंकी शटरिंग निर्माण के दौरान हुए…
India News (इंडिया न्यूज),Electricity theft in UP: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बृहस्पतिवार को निजीकरण…
India News (इंडिया न्यूज),Varanasi: रामकटोरा के होटल एसवी ग्रैंड की तीसरी मंजिल से बृहस्पतिवार शाम…
India News (इंडिया न्यूज),Meerut: लोहियानगर थाना क्षेत्र में गढ़ रोड स्थित 1 हॉस्पिटल की नर्स…