Trainee Aircraft Crash in Balaghat: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र के भक्कूटोला के घने जंगलों में आज शनिवार दोपहर को एक ट्रेनर चार्टर प्लेन क्रैश हो गया है। शनिवार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। इस दर्दनाक दुर्घटना में एक पायलट और एक महिला प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई है। बिरसी एयरपोर्ट में पदस्थ सुरक्षा जांच समन्वयक कमलेश मेश्राम ने जानकारी दी है कि मृतकों में इंस्ट्रक्टर मोहित और महिला प्रशिक्षु पायलट रुपशंका शामिल हैं।
एयरक्राफ्ट के क्रैश होने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। दिल्ली की विशेष टीम जांच कर रही है। ब्लैक बाक्स खंगालने के बाद इस ट्रेनर चार्टर प्लेन के क्रैश होने का कारण पता चलेगा। हालांकि, एयरक्राफ्ट क्रैश होने की वजह तकनीकी खामियां भी सकती हैं। भक्कूटोला की पहाड़ियों के नीचे चट्टानों के पास ट्रेनर चार्टर प्लेन क्षतिग्रस्त हालत में मिला। पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है।
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कहा कि एयरक्राफ्ट क्रैश होने की खबर मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस टीम को रवाना किया गया। ये ट्रेनी एयरक्राफ्ट महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी एयरपोर्ट का था। जो कि बालाघाट जिले की सीमा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मौके से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में मलबे में एक शख्स का शव नजर आ रहा है।
एयरपोर्ट एथारिटी, मुंबई के रीजनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राधाकृष्णनन ने बताया कि ये हादसे दोपहर करीब 3:30 का है। रायबरेली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में पढ़ाई पूरा करने के बाद प्रशिक्षु पायलटों को गोंदिया के प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण करवाया जाता है। गोंदिया से प्रशिक्षु पायलट प्रशिक्षकों के साथ ट्रेनिंग पूरी करते हैं। मगर आज शनिवार को दुभार्ग्यवश यह घटना हो गई।
फिलहाल इस बात की जानकारी जांच के बाद ही पता चलेगी कि यह एयरक्राफ्ट कैसे क्रैश हुआ है। जानकारी के मुताबिक, जो ट्रेनर चार्टर प्लेन क्रैश हुआ है। उसे एयरक्राफ्ट को सिंगल इंजन D-41 ट्रेनी एयरक्राफ्ट कहा जाता है। गोंदिया एयरपोर्ट में हर साल सौ से ज्यादा प्रशिक्षु पायलट ट्रेनिंग लेते हैं।
Also Read: बालाघाट में ट्रेनर चार्टर प्लेन हुआ क्रैश, हादसे में दो पायलट की मौत
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…