India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh 2025 Stampede:महाकुंभ में भारी भीड़ पहुंच चुकी है। हालात समय-समय पर बेकाबू होते जा रहे हैं। मंगलवार-बुधवार की रात यहां भगदड़ मचने से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। हालात को देखते हुए अब लोगों को प्रयागराज पहुंचने से रोका जा रहा है। इसके लिए प्रयागराज पहुंचने वाले सभी रास्तों पर 100-125 किलोमीटर पहले ही बैरियर लगा दिए गए हैं। सीमावर्ती जिलों में लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे समेत कई प्रमुख सड़कों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। श्रद्धालुओं को जगह-जगह बनाए गए होल्डिंग एरिया में रोका गया है। ऐसे में इन सभी बैरियर पर 15 से 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। इस जाम में लाखों लोग फंसे हुए हैं। बड़ी बात यह है कि लोगों को आगे बढ़ने की अनुमति कब मिलेगी, इसकी जानकारी कोई नहीं दे रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज से सटे 8 जिलों की सीमाओं पर ऐसे बैरियर लगाए गए हैं। इन सभी बैरियर पर फिलहाल ढाई लाख से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं।

सभी लोगों को होल्डिंग एरिया में रोका गया

रायबरेली जिले से मिली रिपोर्ट के अनुसार हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, सीतापुर, लखीपुर आदि जिलों से मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में जाने के लिए एक लाख से अधिक लोग अपने वाहनों से रवाना हुए हैं। इन सभी लोगों को होल्डिंग एरिया में रोका गया है। इन सभी श्रद्धालुओं को फिलहाल बछरावां, हरचंदपुर, मिल एरिया, कोतवाली नगर, जगतपुर, ऊंचाहार में ठहराया गया है। वहीं प्रतापगढ़ से सलोन होकर जाने वाले श्रद्धालुओं को सलोन में ही रोक दिया गया है।

30 हजार से अधिक वाहन जाम में फंसे

कानपुर से आने वाले श्रद्धालुओं को डलमऊ में रोक दिया गया है। इन दोनों स्थानों पर रोके गए श्रद्धालुओं की संख्या करीब एक लाख हो सकती है। इसी तरह चित्रकूट से आने वाले वाहनों को भी रोक दिया गया है। इसके चलते बरगढ़ बॉर्डर से भारतीकूप तक 30 हजार से अधिक वाहन जाम में फंसे हुए हैं। इसी तरह झांसी-मिर्जापुर हाईवे और कर्वी-राजापुर हाईवे से भी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है।

पानी या शौचालय की व्यवस्था नहीं

एक रिपोर्ट के अनुसार किसी भी होल्डिंग एरिया में पीने के पानी या शौचालय की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में लोग भूख-प्यास से तड़प रहे हैं। कई जगहों पर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारा शुरू कर दिया है, तो कई जगहों पर लोग खेतों से आलू और गोबर के उपले लेकर खुद ही लिट्टी चोखा बनाते नजर आ रहे हैं। श्रद्धालुओं के अनुसार उन्होंने कई बार प्रशासन से पूछने की कोशिश की कि उन्हें आगे जाने की अनुमति कब मिलेगी, लेकिन कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है।

कई ट्रेनों को रोका

प्रयागराज में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई ट्रेनों को भी रोक दिया गया है। झांसी-मानिकपुर रूट पर दो मेला स्पेशल समेत तीन ट्रेनों को रोक दिया गया है। ये तीनों ट्रेनें रात से ही खड़ी हैं। इनमें ग्वालियर से वाराणसी तक चलने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस भी शामिल है। इसी तरह मुंबई-प्रयागराज रूट और वाराणसी प्रयागराज रूट पर भी कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है। छोटी सड़कों पर भी नाकेबंदी

प्रयागराज में लोगों को घुसने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने न सिर्फ सभी हाईवे और राजमार्ग बंद कर दिए हैं, बल्कि छोटी सड़कों पर भी नाकेबंदी कर दी गई है। इसके चलते चार पहिया, दो पहिया वाहन आदि भी प्रयागराज की ओर नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में लोग गांवों में घुसकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन चारों तरफ नाकेबंदी के चलते गांवों में भी जाम की स्थिति बनी हुई है। जाम में फंसे लोगों के मुताबिक बुधवार को सुबह-सुबह ही उन्हें रोक दिया गया। इसके बाद से वे परेशान हैं।

प्रयागराज में लगाए गए बैरियर

महाकुंभ में भीड़ को रोकने के लिए प्रयागराज जिले के अंदर जगह-जगह बैरियर लगाए गए हैं। फाफामऊ गंगा पुल पर प्रशासन ने बैरियर लगा दिया है। श्रद्धालुओं से यहीं स्नान करके वापस लौटने की अपील की जा रही है। प्रयागराज जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जंक्शन की ओर जाने वाले रास्ते बंद कर दिए गए हैं। इसी तरह बांदा और चित्रकूट में भी या तो वाहनों को रोका जा रहा है या फिर लोगों को वापस भेजा जा रहा है।

महाकुंभ भगदड़! श्रद्धालुओं की मदद के लिए उत्तराखंड सरकार ने जारी किया Helpline Number, ऐसे करें संपर्क

पहली नजर में ही अघोरी को दिल दे बैठी रशियन, सभी मर्यादाओं को तोड़कर रचाई शादी!

बांग्लादेश में हिंदू छोड़ो…अब मुस्लिम महिलाओं के साथ हो गया ऐसा कांड, शर्म से झुके दुनिया भर के मुसलमानों के सिर