Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस की 5वीं ट्रेन चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल आज सोमवार से शुरू हो गया है। देश की 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल आज चेन्नई के एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ है। यह ट्रेन दक्षिण भारत की तरफ जाने वाली देश की पहली सेमी-हाई-स्पीड सर्विस होगी। 11 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी इंडियन रेलवे की 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। 11 नवंबर को पीएम मोदी कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। इस दौरान इसको रवाना करने का कार्यक्रम उनके शेड्यूल में शामिल है।
आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस की 5वीं ट्रेन में 16 कोच होंगे। सेमी हाई स्पीड ट्रेन में ये सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन लगा है। एयर कंडीशन चेयर कार कोच के साथ ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे होंगे। इसकी टेक्नोलॉजी काफी हाईटेक है। इस ट्रेन में दो हिस्से हैं जो इकोनॉमी और एग्जीक्यूटिव क्लास हैं। साथ ही सभी में ऑटोमेटिक डोर हैं। इसके अलावा इस ट्रेन में बायो-वैक्यूम प्रकार के टॉयलेट्स हैं। एग्जीक्यूटिव क्लास के सभी यात्रियों को साइड रिक्लाइनर सीट की सुविधा दी जाएगी।
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस की 5वीं ट्रेन चेन्नई से बंगलुरू और बंगलुरू से मैसूर का सफर तय करेगी। जिसके अंतरगत ये कुल 497 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। 6 घंटे 40 मिनट में ये ट्रेन अपना सफर पूरा कर लेगी। ट्रेन की औसत रफ्तार 74 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। हफ्ते के 7 में से 6 दिन यह ट्रेन चलेगी। बेंगलुरू और कटपड़ी में इस ट्रेन के स्टॉपेज होंगे।
वंदे भारत एक्सप्रेस की 5वीं ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से सुबह 05 बजकर 50 मिनट पर चला करेगी। जिसके बाद 10 बजकर 25 मिनट पर यह बंगलुरू सिटी जंक्शन पहुंच जाएगी। बंग्लुरू जंक्शन पर ट्रेन का 5 मिनट का स्टॉपेज होगा। जिसके बाद 10:30 पर ये वहां से चलेगी और 12 बजकर 30 मिनट पर अपने गंतव्य स्टेशन यानी कि मैसूर पहुंच जाएगी।
चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इकोनॉमी क्लास के लिए 921 रुपये किराया होगा और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1880 रुपये होगा।
जानकारी दे दें कि केंद्र सरकार की योजना के अंतरगत इंडियन रेलवे का देशभर में 75 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का लक्ष्य है। इनमें से अब तक 4 ट्रेन चलाई जा चुकी है और 5वीं ट्रेन का ट्रायल रन आज से शुरू हो चुका है।
Also Read: एक्सपोर्ट कंपनी भीषण आग लगने से हडकंप, मौके पर मौजूद दमकल की 7 गाड़ियां
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi: दिल्ली की CM आतिशी ने देश में जाति, धर्म और…
India News (इंडिया न्यूज), Ambedkar Nagar: गुरुवार को अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Nawada Road Accident: नवादा जिला में एक सवारी से भरे टैंपो अचानक…
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh News: MP के पन्ना जिले से एक दर्दनाक घटना सामने निकलकर…
India News (इंडिया न्यूज), Prayagraj: प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई-2024 से लागू तीन नए आपराधिक…