India News(इंडिया न्यूज), Tripura: अकसर बच्चों की शिकायत होती है कि हॉस्टल का खाना खाने से उनकी तबियत बिगड़ गई है। लेकिन त्रिपुरा के एक हॉस्टल से ऐसी खबर आ रही है जजहां किसी एक या दो की नहीं बल्कि 30 छात्राओं की एक साथ ही तबियत बिगड़ गई है जिसके बाद खाने-पीने की जांच की जा रही है और जिन छात्राओं को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, उनसे मिलने ीएम माणिका साहा ने मुलाकात की है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
त्रिपुरा के हॉस्टल में 30 छात्राओं की बिगड़ी तबियत
त्रिपुरा के एक छात्रावास में कई छात्राओं के बीमार पड़ने का मामला सामने आया है। दरअसल, गुरुवार को पश्चिम त्रिपुरा जिले में एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा संचालित छात्रावास में खाना खाने के बाद कम से कम 30 छात्राएं बीमार हो गईं। पश्चिम त्रिपुरा के जिलाधिकारी विशाल कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने बोधजंग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और महारानी तुलसीबाती स्कूल की छात्राओं के दूषित भोजन खाने से बीमार होने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
Devoleena Bhattacharjee ने योग और अपनी जिंदगी पर की बात, बताया महत्व – IndiaNews
सीएम माणिक साहा ने की मुलाकात
दोनों सरकारी स्कूलों की छात्राएं इंदिरानगर इलाके में एनजीओ द्वारा संचालित छात्रावास में रहती थीं और अपने-अपने संस्थानों में जाने से पहले खाना खाती थीं। पश्चिम त्रिपुरा के जिलाधिकारी ने कहा कि पहले दो छात्राओं ने पेट दर्द की शिकायत की और जल्द ही अन्य छात्राओं ने भी यही शिकायत की। छात्राओं को जीबीपी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि जांच के लिए छात्रावास से भोजन के नमूने एकत्र किए गए हैं। छात्राओं से मुलाकात करते हुए सीएम माणिक साहा ने कहा कि अभी छात्राओं की स्थिति गंभार न होकर स्थिर है और इसी के साथ हॉस्टल के खाने-पीने की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।