India News (इंडिया न्यूज), Tripura Peace Pact: भारत सरकार, त्रिपुरा सरकार, एनएलएफटी (नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा) और एटीटीएफ (ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स) के बीच बुधवार (04 सितंबर) को गृह मंत्रालय में त्रिपुरा शांति समझौते के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा और अन्य मौजूद रहे। वहीं समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि आज हम सभी के लिए खुशी की बात है कि 35 साल के संघर्ष के बाद आप हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हुए हैं और पूरे त्रिपुरा के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है।
अमित शाह ने क्या कहा?
गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब से मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं, उन्होंने शांति और संवाद के माध्यम से एक सक्षम और विकसित पूर्वोत्तर का विजन पेश किया है। पूर्वोत्तर के लोगों और दिल्ली के बीच काफी दूरी थी। उन्होंने सड़क, रेल और हवाई संपर्क के माध्यम से न केवल इस दूरी को मिटाया बल्कि लोगों के दिलों के बीच की दूरी को भी मिटाया है। वहीं गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah की उपस्थिति में भारत सरकार, त्रिपुरा, एनएलएफटी और एटीटीएफ के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
Maharashtra की राजनीति में उद्धव ठाकरे पड़े अकेले, शरद पवार के बाद नाना पटोले ने भी कर दिया खेला
कितने उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण?
अमित शाह ने कहा कि यह समझौता पूर्वोत्तर के लिए 12वां और त्रिपुरा से जुड़ा तीसरा समझौता है। अब तक करीब 10,000 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, हथियार डाले हैं और मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। आज (बुधवार, 04 सितंबर) एनएलएफटी और एटीटीएफ के साथ समझौते और आत्मसमर्पण के साथ ही करीब 328 और सशस्त्र कैडर मुख्यधारा में शामिल होंगे। बता दें कि त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भारत सरकार, त्रिपुरा सरकार, एनएलएफटी और एटीटीएफ के बीच समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे थे।