इंडिया न्यूज, तिरुवनंतपुरम, (Trying To Overtake The Bus) : बस से आगे निकलने की कोशिश में एक कार स्लिप होकर नदी में गिर गई। जिससे एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। यह घटना केरल के पत्तनमथिट्टा जिले की है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि कार में सवार चंडी मैथ्यू, उसकी पत्नी और बेटी नदी में बह गए।
गौरतलब है कि राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण कई नदियां उफान पर है। उन्होंने बताया कि हादसा रविवार शाम करीब सात बजे हुआ, जब एक बस से आगे निकलने की कोशिश कर रही कार बारिश के कारण गीली सड़क से फिसलकर एक छोटी नदी में गिर गई।
एक अन्य घटना में 60 वर्षीय व्यक्ति पंपा नदी में डूबा
जिले के अधिकारियों ने बताया कि बारिश से संबंधित एक अन्य घटना में पत्तनमथिट्टा जिले के अथिक्कायम गांव में पम्पा नदी में 60 वर्षीय एक व्यक्ति बह गया। अधिकारियों ने बताया कि मौसम खराब रहने और आने वाले दिनों में भारी बारिश के पूवार्नुमान को ध्यान में रखते हुए कोट्टायम और एरणाकुलम जिलों में उत्खनन और खनन संबंधी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।
25 लोग पर्यटन केंद्र गए लेकिन अपने घर नहीं लौट सके
अधिकारियों ने बताया कि कोट्टायम में, जिले के इल्लीक्कल इलवीझापूनचिरा पर्यटन केंद्र गए 25 लोग बारिश के कारण घर नहीं लौट सके है। उन्हें फिलहाल पास के एक सरकारी स्कूल तथा आसपास के मकानों में रखा गया है।इस बीच, केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रमुख एवं सांसद के. सुधाकरन ने राज्य में भारी बारिश के मद्देनजर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से राहत कार्यों में मदद के लिए आगे आने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़े : अब शूटिंग के लिए किसी लोकेशन पर जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि खुद लोकेशन आएगी निर्माता के पास, जानें कैसे?
ये भी पढ़े : दिल्ली में फिर महंगी होगी शराब, सरकारी ठेके खुलेंगे, 468 निजी शराब की दुकानें 1 अगस्त से होंगी बंद
ये भी पढ़े : अर्पिता की मां को नहीं पता बेटी के पास इतने पैसे हैं, कहा-कभी-कभी आती थी मिलने
ये भी पढ़े : 248 किलो वेट उठाकर संकेत सरगर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता सिल्वर मेडल, चोट से चूके गोल्ड
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube