Turmoil in Punjab Politics बलबीर सिंह राजेवाल ने बनाई राजनीतिक पार्टी

इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़:
के नेतृत्व में 22 किसान संगठनों ने बनाया संयुक्त समाज मोर्चा तीन कृषि कानून के नाम पर सरकार की नाक में दम करने वाले किसान संगठन अब सत्ता की कुर्सी हासिल करने के लिए राजनीति में उतरने का मन बना चुके हैं। एक तरफ जहां भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चड्डनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर चुके हैं, वहीं अब संयुक्त किसान मोर्चा के पंजाब के बलबीर सिंह राजेवाल ने पंजाब की सियासत में दमखम दिखाने के लिए 22 किसान संगठनों को एकत्रित कर संयुक्त मोर्चा नाम से पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है।

117 सीटों पर लड़ेगा संगठन चुनाव Organization will contest elections on 117 seats

पंजाब के विधानसभा चुनावों में 117 सीटों पर लड़ेगा संगठन चुनाव बस्तर किसान नेता बलवीर सिंह पहले भी बता चुके हैं कि वह अब संघर्ष सत्ता हासिल करने के लिए भी करेंगे। शुक्रवार को हुई इस मीटिंग में संगठन का नेतृत्व कर रहे राजेवाल ने बताया कि हम पंजाब की एक117 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे और उन को जिताएंगे।

मीटिंग में 32 किसान संगठनों ने लिया हिस्सा It is not easy to get the seat of power

बता दें कि बलबीर सिंह राजेवाल ने पंजाब के 32 किसान संगठनों को मीटिंग में शामिल होने का न्योता भी भेजा था। इस दौरान जब उन्होंने राजनीति में उतरने की बात की तो  5 किसान संगठनों ने बलबीर सिंह की बात से किनारा कर लिया। अब 27 किसान संगठनों के साथ राजेवाल आने वाले पंजाब के विधानसभा चुनावों में ना सिर्फ अपने उम्मीदवार उतारेंगे बल्कि सभी पार्टियों के लिए मुश्किलें भी खड़ी करेंगे। बहरहाल कुछ भी हो लेकिन एक बात तो साफ है कि पंजाब में सत्ता की कुर्सी हासिल करना इतना आसान नहीं है, जितना की अभी तक समझा जा रहा था।