Noida Twin Tower Demolition: नोयडा के सेक्टर 93 स्थित ट्विन टावर ध्वस्त होने के बाद लोगों के स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। दोपहर ढाई बजे आज ये ट्विन टावर धराशाई हो जाएगा। दोमों टावरों को गिराने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। इसे गिराने के लिए 3700 किग्रा बारूद का इस्तेमाल किया जाएगा। इस टावर के गिरने के बाद लोगों को सांस लेने में काफी तकलाफ हो सकती है। टावरों के धराशाई होने के बाद इससे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं।
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तरफ से इसे लेकर स्वास्थ्य संबंधी सलाह जारी कर दी गई है। इसमें यह बताया गया है कि ट्विन टावर ध्वस्तिकरण के दौरान आपको किन-किन स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
– शरीर में दर्द
– आंख, नाक और चेहरे में जलन
– खांसी आना
– जी मिचलाना
– नाक में जकड़न
– नाक बहना
– सीने में जकड़न
– अनियमित दिल की धड़कन
– पेट दर्द
जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
. घर के सभी खिड़की और दरवाजे बंद रखें।
. पूरे फर्श को वेक्यूम क्लीनर या गीले पोछे के साथ अच्छी तरह से साफ करें।
. टावरों के ध्वस्तीकरण के बाद घर की सभी चादरों और तकिए कवरों को बदल दें।
. खाना और पानी पीने से पहले हाथ व पैर और नाखूनों को अच्छे से साफ कर लें।
. फेस मास्क के साथ-साथ आखों पर चश्मे का प्रयोग करें।
बता दें कि जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि उपरोक्त में से कोई भी लक्षण यदि दिखाई दे, तो बिल्कुल भी घबराएं नहीं। सीधे इन नंबर पर डॉ. टीकम सिंह- 9650826925 और डॉ उबैद- 9415519773 पर इसकी सूचना दें।
. टावरों के ध्वस्तीकरण के दौरान और उसके कुछ बाद देर तक सभी खिड़की और दरवाजों को पूरी तरह से बंद रखें।
. हाथ, पैर और नाखूनों को बना साफ किए खाना-पानी न पियें।
. बाहर खाना खाने से बचें।
. अपने नाखूनों को दांत से न काटें।
. घूमने-फिरने से भी बचें।
. सैर करने से बचें।
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: एक ऐसा प्रेम जो बंधनों को तोड़कर जीने की…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलवर के खैरथल के दांतला गांव में 22 साल…
Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 की थीम 'समय का तांडव' थी। यह सीजन…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के आरा जिले में रविवार शाम एक सनसनीखेज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते हुए पश्चिमी…
स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, 25 वर्षीय हिमानी मोर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सोनीपत के…