इंडिया न्यूज, मुंबई :
Twist in Aryan Khan Drugs Case: 2 अक्टूबर को मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। केस में पंच गवाह होने का दावा करने वाले प्रभाकर साली ने अपने हलफनामे में चौंकाने वाले कई खुलासे किए हैं। प्रभाकर ने अपने हलफनामे में कहा है कि उसने केपी गोसावी और सैम डिसूजा को आपस में बात करते सुना था कि, ‘आप 25 करोड़ रुपए का बम डाल दो। चलो 18 करोड़ में सौदा तय करते हैं और समीर वानखेड़े को आठ करोड़ रुपए दे देते हैं’। एनसीबी पर ये आरोप लगाने वाला प्रभाकर खुद को केपी गोसावी का बॉडीगॉर्ड बता रहा है।
8 करोड़ रुपए समीर वानखेड़े को देने की बात कही Twist in Aryan Khan Drugs Case
प्रभाकर ने एनसीबी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गोसावी और सैम ने कथित तौर पर 18 करोड़ रुपए में से 8 करोड़ रुपए एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही थी। क्रूज पर एनसीबी की छापेमारी के बाद उसने शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को केपी गोसावी और सैम को नीले रंग की मर्सिडीज कार में साथ में बात करते देखा था।
एनसीबी ने 10 सादे कागज पर करवाए थे हस्ताक्षर Twist in Aryan Khan Drugs Case
प्रभाकर ने आगे कहा कि इसके बाद केपी गोसावी ने उसे फोन किया था और पंच बनने के लिए कहा था। एनसीबी ने उससे 10 सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए। प्रभाकर ने ये भी दावा किया है कि उसने 50 लाख रुपए के दो बैग गोसावी को दिए हैं। प्रभाकर ने कहा कि 1 अक्तूबर को रात 9 बजकर 45 मिनट पर गोसावी ने फोन कर 2 अक्तूबर को साढ़े सात बजे तक तैयार होकर एक स्थान पर आने को कहा था। साथ ही गोसावी ने उसे कुछ तस्वीरें दी थीं और ग्रीन गेट पर उन लोगों की पहचान करने को कहा था जो उस तस्वीर में दिख रहे थे।
Connect With Us : Twitter Facebook