इंडिया न्यूज, मुंबई :
Twist in Aryan Khan Drugs Case: 2 अक्टूबर को मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। केस में पंच गवाह होने का दावा करने वाले प्रभाकर साली ने अपने हलफनामे में चौंकाने वाले कई खुलासे किए हैं। प्रभाकर ने अपने हलफनामे में कहा है कि उसने केपी गोसावी और सैम डिसूजा को आपस में बात करते सुना था कि, ‘आप 25 करोड़ रुपए का बम डाल दो। चलो 18 करोड़ में सौदा तय करते हैं और समीर वानखेड़े को आठ करोड़ रुपए दे देते हैं’। एनसीबी पर ये आरोप लगाने वाला प्रभाकर खुद को केपी गोसावी का बॉडीगॉर्ड बता रहा है।
प्रभाकर ने एनसीबी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गोसावी और सैम ने कथित तौर पर 18 करोड़ रुपए में से 8 करोड़ रुपए एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही थी। क्रूज पर एनसीबी की छापेमारी के बाद उसने शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को केपी गोसावी और सैम को नीले रंग की मर्सिडीज कार में साथ में बात करते देखा था।
प्रभाकर ने आगे कहा कि इसके बाद केपी गोसावी ने उसे फोन किया था और पंच बनने के लिए कहा था। एनसीबी ने उससे 10 सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए। प्रभाकर ने ये भी दावा किया है कि उसने 50 लाख रुपए के दो बैग गोसावी को दिए हैं। प्रभाकर ने कहा कि 1 अक्तूबर को रात 9 बजकर 45 मिनट पर गोसावी ने फोन कर 2 अक्तूबर को साढ़े सात बजे तक तैयार होकर एक स्थान पर आने को कहा था। साथ ही गोसावी ने उसे कुछ तस्वीरें दी थीं और ग्रीन गेट पर उन लोगों की पहचान करने को कहा था जो उस तस्वीर में दिख रहे थे।
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…
Khalistani Terrorist Arsh Dalla: कनाडा सरकार की तरफ से कोर्ट में ये अपील की गई…