इंडिया न्‍यूज। Twitter Bot Accounts: एलन मस्‍क जो टेस्‍ला के सीईओ हैं ने ट्विटर खरीदने की डील रोक दी है। इसके पीछे कारण है बॉट अकाउंट्स। एलन मस्‍क और ट्विटर के बीच अब बॉट अकाउंट्स रोड़ा बन गए हैं। वहीं ट्विटर ने साफ किया है कि बॉट अकाउंट्स 5 फीसदी से भी कम हैं। दुनिया में ट्विटर के 21.7 करोड़ यूजर्स हैं।

दूसरी तरफ मस्‍क भी अड़े हुए हैं कि अगर बॉट अकाउंट्स 5 फीसदी से कम हैं तो इसकी पुष्टि की जाए। इसके बाद ही वे डील को आगे बढ़ाएंगे। यह भी कहा जा रहा है कि एलन मस्‍क इस डील से भी किनारा कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि ट्विटर पर बॉट अकाउंट्स कैसे आए और ये क्‍या होते ?

क्या होते हैं बॉट अकाउंट्स?

Elon Musk is in the mood for big changes in Twitter

ये एक प्रकार के स्‍वयं संचालिक अकाउंट्स होते हैं। यह भी आपको बता दें कि ये ट्विटर पर ट्वीट करते हैं जैसे इंसान करते हैं। इसके साथ ही ऑटोमैटेड अकाउंट होने के कारण वे किसी यूजर को लाइक, फॉलो और रीट्वीट भी कर सकते हैं। एलन मस्‍क को लगता है कि ट्विटर पर इन अकाउंट्स की संख्‍या 90 फीसदी हो सकती है।

बॉट अकाउंट्स के फायदे और नुकसान

Elon Musk is in the mood for big changes in Twitter

  • बॉट अकाउंट्स से कई प्रकार की गतिविधियां करवाई जा सकती हैं। इससे आक्रामक, भ्रामक और हानिकारक विषयों को बढ़ावा दिया जा सकता है।
  • बॉट अकाउंट्स को स्‍पैम बॉट भी कहा जाता है। इसे इस तरह से संचालित किया जाता है कि इससे किसी भी वेबसाइट या प्रमोशन के लिए ट्रैफिक जेनरेट किया जा सकता है। इसका प्रयोग भ्रामक सूचनाएं फैलाने के लिए भी आसानी से किया जा सकता है।
  • इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि वर्ष 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में इसका उपयोग डोनाल्ड ट्रम्प के पक्ष में माहौल बनाने के लिए किया गया था।
  • एलन मस्‍क ने खुले मंच से कहा था कि उनकी प्राथमिकता स्‍पैम बॉट्स पर अंकुश लगाना होगा। क्‍यों ये वित्तीय घोटालों यानी क्रिप्टोकरंसी से जुड़े विषयों को अधिक बढ़ावा देते हैं।

ऐसे अकाउंट्स के खिलाफ ट्विटर की कार्रवाई क्‍या

ट्विटर के पास बॉट अकाउंट्स से निपटने के लिए पॉलिसी है। ट्विटर स्‍पैम की अनुमति नहीं देता है। ऐसा पाए जाने पर या संदिग्‍ध अकाउंट को लॉक कर दिया जाता है। इसको वापस प्राप्‍त करने के लिए या संचालित करने के लिए फोन नंबर या रिकैप्‍चा मांगा जाता है, जो बॉट नहीं कर सकते। हाल के ही दिनों में ट्विटर ने सैकड़ों स्‍पैम अकाउंट बैन किए थे।

बॉट अकाउंट्स के खिलाफ क्‍यों हैं मस्‍क

मस्‍क ने साफ कहा था कि वे ट्विटर को विश्‍वसनीय बनाने के लिए प्रयास करेंगे। इसके लिए वे स्‍पैम पर नकेल कसेंगे ताकि‍ इंसान इस पर खुलकर अपने विचार प्रकट कर सकें। स्‍पैम आटो जेनरेटेड होते हैं और वे प्रचार प्रसार के लिए काम करते हैं, जिससे नुकसान हो रहा है।

ट्विटर के शेयर शेयरहोल्डर कौन कौन हैं?

ट्विटर के सबसे अधिक शेयर एलन मस्‍क के पास हैं। उनके पास ट्विटर के 9.2 शेयर हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर हैं वैनगार्ड ग्रुप। इस ग्रुप के पास 8.8 शेयर हैं। तीसरे नंबर पर मॉर्गन स्‍टेनली के पास 8.4, ब्‍लैक रॉक के पास 6.5, स्‍टेट स्‍ट्रीट कॉप के पास 4.5 और जैक डॉर्सी के पास ट्विटर के 2.3 शेयर हैं।

ये भी पढ़ें : क्‍या है मंकी पॉक्‍स, ब्रिटेन के बाद अमेरिका के समलैंगिकों में मिले ज्‍यादा केस

ये भी पढ़ें : क्यों बढ़ रहे हैं रसोई गैस के दाम, जानिए कैसे तय होती हैं एलपीजी की कीमतें

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube