इंडिया न्यूज, मुंबई, (Two Alert Railwaymen)। दो सतर्क रेलकर्मियों की वजह से हजारों लोगों की जान बच गई। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक रेल फ्रैक्चर को देखकर एक रेल कर्मचारी रेल को रोकने के लिए तेज रफ्तार से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन की ओर दौड़ रहा था तो दूसरा टूटे हुए रेल ट्रैक को ठीक करने का काम कर रहा था।
रेलवे ट्रैक में आ गई थी दारार
इस मामले में एक रेल कर्मी मिथुन कुमार ने बताया कि जब हम रेलवे ट्रैक की जांच कर रहे थे, उस समय सुबह के 6.35 बज रहे थे। हम ड्यूटी पर पटरियों की जांच कर रहे थे तभी हमें कल्याण में पत्रीपुल के पास ट्रैक में एक दरार दिखाई दी। इसी दौरान मैंने मुंबई-पुणे इंद्रायणी एक्सप्रेस के पास आने वाले हॉर्न की आवाज सुनी। चूंकि ट्रेन तेज गति आ रही थी, इसलिए मैं हाथ हिलाते हुए और रुकने का इशारा करते हुए पास आ रही ट्रेन की ओर भागा और मेरे सहयोगी हीरा लाल टूटे हुए ट्रैक को ठीक करने के लिए नीचे उतर गए।
रेल कर्मियों की सर्तकता से बची जान
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि यह काफी सराहनीय कदम है कि ट्रेन 22105 इंद्रायणी एक्सप्रेस को तेज गति से आते देख मिथुन कुमार (23) तुरंत रेड सिग्नल के साथ आने वाली ट्रेन की ओर दौड़े और समय पर ट्रेन को रोक दिया, जबकि उसका साथी हीरा लाल (26) ने साइट की रक्षा की। इसके बाद सुबह 7.15 बजे ट्रैक को यातायात के लिए सुरक्षित बनाने का काम पूरा होने पर यातायात के लिए खोल दिया गया। दोनों रेल कर्मियों की सर्तकता की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।
ये भी पढ़े : भारत पहुंची बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का जोरदार स्वागत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube