इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Two Female Terrorists In Turkey) । तुर्की में सोमवार देर रात को दो महिला आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करने के बाद विस्फोट किया। जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य पुलिस अधिकारी और महिला सहित दो लोग घायल हो गए।
माइर्सिन प्रांत के मेजस्टली जिले में हुआ यह वारदात
इस मामले में तुर्की के गृहमंत्री सुलेमान सोयलु ने बताया कि हमला माइर्सिन प्रांत के मेजस्टली जिले का है। इस घटना को अंजाम प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) से जुड़ी दो महिलाओं ने दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी एक होटल की सुरक्षा में तैनात थे। हमले के बाद मौके पर ही पुलिसकर्मियों और आतंकवादियों की झड़प हो गई। इस झड़प में दोनों महिला आतंकी घायल हो गई। इसके बाद उन्होंने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया। वहीं, आतंकवादी समूह पीकेके की ओर से इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
विस्फोट के बाद इलाके में फैल गया आतंक
इस विस्फोट के बाद पूरे इलाके में आतंक फैल गया। इस घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच पूरे इलाके को घेर लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं इस हमले में घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
ये भी पढ़ें : पीएफआई के 200 ठिकानों फिर एनआईए के छापे, 170 सदस्य हिरासत में लिए
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube