इंडिया न्यूज़, आंध्र प्रदेश।
Two Held For Carrying Unaccounted Cash in Bus : आंध्र प्रदेश में कृष्णा जिला पुलिस ने शुक्रवार को बसों की नियमित जांच के दौरान 1.90 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी ले जाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान मल्लादी मुरली मोहन (Malladi Murali Mohan) और श्रीनू (Srinu) के रूप में हुई है।
Also Read: Road Accident In Andhra Pradesh : आंध्र प्रदेश में सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, 44 घायल
नंदीगामा के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) नागेश्वर रेड्डी ने कहा कि कृष्णा जिले के जग्गय्यापेटा के गरिकापाडु में बसों की नियमित जांच के दौरान उनके कब्जे से 1.90 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की गई। उन्होंने कहा कि दोनों इसके लिए कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके, इसलिए इसे गैर-जिम्मेदार नकद घोषित किया गया और इसे आयकर विभाग को सौंप दिया जाएगा।
Also Read: आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा: ट्रेन की चपेट में आए पांच यात्री, मौके पर हुई मौत
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube