इंडिया न्यूज़, National News: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आने के बाद जिसने ये कांड किया उस शूटर की तलाश तेज हो गई है। लॉरेंस विश्नोई के दो गुर्गों ने हरियाणा पुलिस से बचते हुए राजस्थान के धौलपुर जिले में चंबल के बीहड़ों में छुप गए थे, लेकिन हरियाणा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। आपको बता दे, दोनों आरोपियों पर 15 -15 हजार का इनाम रखा गया था।
धौलपुर पुलिस के मुताबिक, राजस्थान के चर्चित गैंगस्टर आनंदपाल के सदस्य ने लॉरेंस विश्नोई गैंग के जो दो गुर्गों धौलपुर आये थे उन्हें छिपाने में मदद की थी। आनंदपाल के सदस्य ने दोनों गुर्गों को पूर्व डकैत रामदत्त ठाकुर के पास भेजा था। जहा उन्हें कोई ढूढ़ न सके। इसकी खबर पुलिस के किसी खबरि ने पुलिस तक पहुंचाई और पुलिस ने दोनों को धार दबोचा। दोनों आरोपियों के पास से हतियार भी बरामद हुए हैं।
एसपी नारायण टोगस ने मीडिया को बताया कि हमें सूचना मिली कि कुछ बदमाश चम्बल के बीहड़ो में छिपे हुए हैं, जिसके बाद सीओ खंडेलवाल और थाना एसएचओ मय पुलिस जाब्ता के गांव ढोढ़ी का पुरा के ऐनीकट के पास पहुंचे तो कच्चे रास्ते पर नीम के पेड़ के नीचे तीन व्यक्ति अपने आपको छिपाते हुए दिखे। और उन्हें मूके पर ही काबू कर लिया गया।
इसमें से एक शख्स को दिहौली थाना एसएचओ ने हुलिये के आधार पर पहचाना तो वह राजाखेडा ईलाके का पूर्व रामदत्त ठाकुर के नाम से पहचान कर पकड़ा गया। जिसके विरुद्ध राजस्थान और यूपी के विभिन्न थानों में गंभीर प्रवृति के अपराध की शिकायते दर्ज हैं। उक्त तीनों बदमाशों को जाप्ता की मदद से पकड़ने का प्रयास किया तो तीनों बदमाश अलग-अलग दिशा में भागने लगे। इसके बाद पुलिस के जवानों ने अदम्य साहस दिखाते हुए तीनों को पकड़ लिया। पुलिस ने पूर्व डकैत रामदत ठाकुर से भागने का कारण पूछा तो कोई जायज़ कारण नहीं दिया। सख्ती से पूछताछ करने पर अपना पूर्ण नाम पता रामदत पुत्र तेजपालसिंह जाति ठाकुर उम्र 34 साल निवासी बसई घीयाराम थाना राजाखेडा का होना बताया।
अन्य दो साथियों के बारे में जब उससे पूछा गया तब उन्होंने बताया की तो बताया कि ये दोनों लोग दिनेश और संदीप है और ये लोग हरियाणा से आरोपी हैं। जो हरियाणा से भाग कर यहां आए हैं। यहां जेब काटने व लूट करने के इरादे से सभी साथ आए हैं एसपी ने बताया कि दिनेश की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक कट्टा 315 बोर व दो कारतूस जिन्दा 315 बोर मिले। बदमाश दिनेश और संदीप से जब पूछताछ की गई तो बताया कि हम लोग लॉरेंस बिश्नोई व काला जखेड़ी गैंग के सदस्य हैं।
आपको बता दे, सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जिस वजह से बिश्नोई गैंग के सदस्य अपने-अपने इलाकों को छोड़कर दूसरे इलाकों की ओर भाग रहे हैं। एसपी ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे संदीप और दीपक भी पुलिस से बचते हुए धौलपुर आए थे, जो अब पुलिस की कस्टडी में हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन-जया बच्चन मना रहे है अपनी 49वीं एनिवर्सरी: जानें कैसे हुई पहली मुलाकात
India News (इंडिया न्यूज),Patna University: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से पटना विश्वविद्यालय…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ तैयारी की सोमवार को समीक्षा…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…