इंडिया न्यूज, नोएडा :

Two Including a Woman were Burnt to Death due to Fire in Spa Center : स्पा सेंटर में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक महिला समेत दो लोगों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दमकल गाडी की मदद से आग पर काबू पाया। साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आग लगने का कारण जानने में जुटी पुलिस Two Including a Woman were Burnt to Death due to Fire in Spa Center

नोएडा के सेक्टर-53 के गिझोड गांव में आशीर्वाद कॉन्पलेक्स में चल रहे जकोजी के नाम से स्पा सेंटर में अचानक आग लग गई। आग के समय एक महिला तथा एक पुरुष मौजूद थे। दोनों की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। और जांच शुरू कर दी है।
नोएडा थाना सेक्टर-24 के थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आशीर्वाद कॉन्पलेक्स सेक्टर 53 में स्पा सेंटर चलाया जा रहा था। जिसमें अचानक आग लग गई आग के समय मौजूद महिला मैनेजर राधा चौहान (26 वर्ष) और अरुण आनंद (35 वर्ष) की मौत हो गई। पुलिस ने और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है आग कैसे लगी पुलिस जांच कर रही है।

ead More : India News Campaign Shaadi Ke Saudagar: मैट्रिमोनियल साइट के जरिये रिश्तों के नाम पर जनता को कर रहे गुमराह

Connect Us : Twitter Facebook