इंडिया न्यूज,जयपुर/बेंगलुरु
राजस्थान और कर्नाटक में मंगलवार को दो सड़क दुर्घटनाओं में 18 लोगों की मौत हो गई है। राजस्थान के नागौर में सुबह एक क्रूजर की ट्रक से जोरदार टकरा हो गई जिसके कारण 11 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। श्री बालाजी पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने यह जानकारी दी है। पुलिस के अनुसार हादसा बीकानेर-जोधपुर राजमार्ग पर श्रीबालाजी मंदिर के पास हुआ। क्रूजर में सवार श्रद्धालु मध्यप्रदेश लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में आठ महिलाएं शामिल हैं। ये लोग मध्यप्रदेश में उज्जैन जिले के सज्जन खेड़ा व दौलतपुर गांव के रहने वाले थे और रामदेवरा व करणी माता मंदिर के दर्शन करने बाद मध्यप्रदेश लौट रहे थे। उधर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में तेज रफ्तार आडी कार एक पोल से टकरा गई जिसके कारण सात लोगों की मौत हो गई। छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि सातवें की अस्पताल में मौत हुई। मृतकों में डीएमके विधायक वाई प्रकाश के बेटे और बहू करुणा सागर और बिंदू भी शामिल हैं। विधायक ने पुष्टि की कि युगल आॅडी कार में यात्रा कर रहा था जो स्ट्रीट लाइट के खम्भे से टकरा गई। हादसे के बाद विधायक के घर में शोक की लहर हैं। परिजनों और समर्थकों को जैसे ही दुर्घटना की जानकारी मिली, सभी विधायक के घर पहुंचे। बताया जा रहा है कि आॅडी तेज रफ्तार में थी जिसके कारण यह हादसा हुआ ।