India News (इंडिया न्यूज), Paytm में चल रही हलचल के बीच दो और वरिष्ठ अधिकारियों ने पेटीएम से इस्तीफा दे दिया है, जिससे उच्च स्तरीय जानें की एक कड़ी जुड़ गई है। मिली एक रिपोर्ट के अनुसार, यूपीआई और यूजर ग्रोथ के लिए मुख्य व्यवसाय अधिकारी (सीबीओ) के रूप में कार्यरत अजय विक्रम सिंह और ऑफलाइन भुगतान के सीबीओ बिपिन कौल ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि, ये इस्तीफे भावेश गुप्ता के जाने के बाद के हैं, जो अध्यक्ष और सीओओ का पद संभाल रहे थे। हाल ही में घोषित गुप्ता के बाहर निकलने में कंपनी के भीतर एक सलाहकार भूमिका में बदलाव शामिल है।
कौल पिछले तीन साल से पेटीएम के साथ हैं। वह ऑफ़लाइन डिजिटल भुगतान और खुदरा व्यवसाय का नेतृत्व करने वाली मुख्य टीम के सदस्यों में से एक हैं। वह पहले इंडसइंड बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में नेतृत्व पदों पर रह चुके हैं। यह पेटीएम में सिंह का दूसरा कार्यकाल था। सिंह, जो Xiaomi में वित्तीय सेवाओं के प्रमुख थे, 2021 में लेंडिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में Paytm में शामिल हुए। जनवरी 2024 में, वह UPI और यूजर ग्रोथ के CBO बन गए।
वहीं, इससे पहले कंपनी ने घोषणा की थी कि पेटीएम के प्रबंधन में फेरबदल किया गया है। इसके तहत राकेश सिंह को पेटीएम मनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ नियुक्त किया गया है। वरुण श्रीधर को पेटीएम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (पीएसपीएल) का सीईओ बनाया गया है। पेटीएम मनी और पीएसपीएल दोनों पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस की सहायक कंपनियां हैं। बयान में कहा गया है कि राकेश सिंह के पास 20 साल से अधिक का अनुभव है और वह पहले फिस्डोम में स्टॉक ब्रोकिंग व्यवसाय के सीईओ थे। वह आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में भी महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। वरुण श्रीधर पहले पेटीएम मनी के प्रमुख थे।
India News UP (इंडिया न्यूज़) School Van Accident: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में शुक्रवार सुबह…
Cyber Crime: दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक 21 वर्षीय युवक को साइबर अपराध…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Sambhal News: 14 दिसंबर को खग्गू सराय में 46 साल से…
युद्ध को लेकर आगे पुतिन ने कहा कि, 'रूस इस समय 2022 से ज्यादा मजबूत…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी का कहर जारी है। जानकारी…