India News

Assam: असम के बारपेटा से दो और संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, अलकायदा से है दोनों का कनेक्शन

Assam: असम में आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़ होने के बाद से ही लगातार यहां पर संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। यहां पर अब बारपेटा जिले से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बारपेटा एनसी अमिताव सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों संदिग्ध व्यक्तियों का लिंक अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AIQS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से है।

अमिताव सिन्हा ने कहा कि बारपेटा के एक मदरसे में पुलिस ने बेदखली अभियान भी चलाया है, क्योंकि यह मदरसा अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर बनाया गया। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि पकड़े गए दोनों संदिग्धों का लिंक इस मदरसे के साथ भी है। पुलिस ने कहा है कि दोनों संदिग्धों की पहचान कर ली गई है। एक की पहचान अबुल कलाम आजाद और दूसरे की अकबर अली के रूप में हुई है।

10 दिनों में 6 संदिग्धों की हुई गिरफ्तार

पुलिस ने आतंकी लिंक मामले में पिछले 10 दिनों के अंदर करीब 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इससे पहले गोलपारा से 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। इन चारों के भी आतंकी संगठनों के साथ में संपर्क में थे। यहां के मदरसे में यह व्यक्ति शिक्षक था।

गांव में संदिग्ध आने पर दें पुलिस को सूचना

बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पिछले दिनों लोगों से इस बात की अपील की थी कि हमने कुछ स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर यानी कि एसओपी बनाए हैं कि अगर आपके गांव में कोई भी इमाम रहने के लिए आता है और आप लोग उसे नहीं जानते हैं तो आप सीधे पुलिस स्टेशन को सूचित करें, वह सत्यापित करेंगे, उसके बाद ही वह गांव में रुक सकते हैं। इस काम में असम का हमारा मुस्लिम समुदाय हमारी सहायता कर रहा है।

Also Read: Namaz Controversy: नमाज विवाद मामले में ओवैसी ने पीएम मोदी को घेरा, पूछा- अब घर पर भी नमाज नहीं पढ़ सकते मुस्लमान?

Also Read: National Investigation Agency: मोबाइल एप के जरिए आतंकी संगठन फैला रहा आतंकवाद का जाल, NIA रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Akanksha Gupta

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

16 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

50 minutes ago