Delhi Cabinet: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने मंत्री पद से आज मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद खबर आ रही है कि सिसोदिया और जैन के इस्तीफे के बाद दिल्ली कैबिनेट में जल्द ही उनकी जगह दो नए मंत्री पदभार संभालेंगे। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने बताया कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दिल्ली मंत्रिमंडल में दो नए मंत्री शामिल होंगे।
सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर दिया इस्तीफा
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन दोनों नेता अलग-अलग मामलों में आरोपी हैं। दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली मनीष सिसोदिया की अर्जी मंजूर करने से साफ इंकार कर दिया है। सीजेआई ने कहा कि हम यहीं हैं, लेकिन पहले आप हाई कोर्ट जाइए हम अभी मामले को नहीं सुन सकते याचिकाकर्ता वैकल्पिक कानूनी उपाय आजमाए।
सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद मनीष सिसोदिया ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया है। बता दें, सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के 18 विभागों की जिम्मेदारी थी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन पिछले 9 महीनों से जेल में बंद हैं। सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद से मनीष सिसोदिया ही इन विभागों को देख रहे थे।
मंत्रियों का इस्तीफा केजरीवाल की राजनीतिक चाल?
बता दें एक साथ दो मंत्रियों के इस्तीफा देने से पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।हालांकि, राजनीतिक जानकार इसे भी अरविंद केजरीवाल का दांव मान रहे हैं। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसे लेकर कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का मंत्री पद से इस्तीफा सीएम केजरीवाल की एक नई सोची समझी राजनीतिक चाल है।
Also Read: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे को केजरीवाल ने किया स्वीकार, बीजेपी ने साधा सीएम पर निशाना