इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Two Suspected Patients Of MonkeyPox) । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स से पीड़ित दो और संदिग्ध मरीज मिले हैं। दोनों मरीज अफ्रीकन मूल के नागरिक हैं। इन दोनों को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों मरीजों के सैंपल ले लिए गए है। जांच रिपार्ट आने के बाद पता चलेगा कि ये दोनों मंकीपॉक्स से संक्रमित हैं या नहीं। गौरतलब है कि दिल्ली में अभी तक केवल एक ही मंकीपॉक्स के मामले की पुष्टि हुई है।
मंकीपॉक्स से पीड़ित मरीज तेजी से हो रहा है रिकवर
एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने मंकीपाक्स से पीड़ित मरीज के बारे में बताया कि उक्त मरीज तेजी से रिकवर कर रहा है। अस्पताल से उसे जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। वहीं एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती एक अन्य मरीज के सैंपल को जांच के लिए पुणे के एनआईवी भेजा गया था, जहां से उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
गौरतलब है कि मंकीपॉक्स मरीजों के लिए दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में खास व्यवस्था की गई है। यहां 10 बेड्स वाला एक स्पेशल आइसोलेशन वॉर्ड भी तैयार किया गया है, जहां मरीजों के इलाज और देखभाल के लिए 20 डॉक्टर्स और मेडीकल स्टाफ की टीम बनाई गई है। ताकि संक्रमित मरीजों का समुचित इलाज हो सकें।
ये भी पढ़े : अब शूटिंग के लिए किसी लोकेशन पर जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि खुद लोकेशन आएगी निर्माता के पास, जानें कैसे?
ये भी पढ़े : दिल्ली में फिर महंगी होगी शराब, सरकारी ठेके खुलेंगे, 468 निजी शराब की दुकानें 1 अगस्त से होंगी बंद
ये भी पढ़े : अर्पिता की मां को नहीं पता बेटी के पास इतने पैसे हैं, कहा-कभी-कभी आती थी मिलने
ये भी पढ़े : 248 किलो वेट उठाकर संकेत सरगर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता सिल्वर मेडल, चोट से चूके गोल्ड
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube