India News (इंडिया न्यूज़),Two terrorists infiltrating LOC killed: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयावी हासिल की है। सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा के मछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक नियंत्रण रेखा पर तैनात जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना को एक इनपुट मिला था कि पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके से कुछ आतंकी गुस्पेठ की फ़िराक में हैं।
आतंकिओं की हरकत दीखते ही सेना ने इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया। जैसे ही सुरक्षाबलों ने एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया। इस पर आतंकियों की तरफ से सुरक्षाबलों के जवानो पर भरी गोलीबारी शुरू कर दी, सुरक्षाबलों के सतर्क जवानो ने पाकिस्तानी आतंकियों की गोलीबारी का जवाब देते हुए फायरिंग में घुसपैठ कर रहे दोनों आतंकियों को मार गिराया।
सुरक्षाबलों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक “सुरक्षाबलों को शनिवार की सुबह-सुबह सूचना मिली थी कि कुछ घुसपैठिए LOC पार से घुसपैठ करने की कोशिश कर सकते हैं। जिसके चलते सुरक्षाबलों ने इलाके में सुरक्षाबलों को स्टार्क कर दिया। जैसे ही LOC पार से ने आतंकिओं की हरकत को देखा तो जवानो ने पोजीशन संभल ली और आतंकिओं को घेर लिया, इस पर सुरंग में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षाबलों ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें दो आतंकी ढेर हो गए।, मारे गए आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। साथ ही उनके पास से पाकिस्तानी करेंसी भी निकले हैं। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 AK राइफल, 4 मागज़ीन, 90 गोलिआं, 1 पिस्तौल, 01 पाउच और 2100 रुपये की पाकिस्तान करेंसी बरामद हुई है।
सुरक्षा बलों को आशंका है कि अभी कुछ पाकिस्तानी आतंकी इलाके में छिपे हुए हैं।
स्थानीय पुलिस की मदद से सुरक्षाबल इलाके को सील कर तलाशी अभियान चला रहे हैं। सुरक्षाबलों को कई खुलासे होने की उम्मीद है। बता दें कि इसी महीने बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में कई आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। हालांकि, इसमें सेना के दो से तीन अधिकारी भी शहीद हो गए थे।
इस से पहले मंगलवार को बारामुला जिले में सुरक्षाबलों ने हथियार तस्करों के दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। इस दौरान एक लश्कर ए तैयबा आतंकी व आठ मददगारों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया है। पकड़े गए मददगारों में दो महिलाएं भी शामिल हैं
यह भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…