UAE Attacked Yemen Prison
इंडिया न्यूज़, साना:
UAE Attacked Yemen Prison अरब गठबंधन ने यूएई के एयरपोर्ट पर किए गए ड्रोन अटैक का बदला लेते हुए यमन की जेल पर हवा से बम दाग दिए हैं। इस हवाई हमले ने यमन की जेल में तबाही मचा दी है। जानकारी के अनुसार यमन के सादा प्रांत में हूती विद्रोहियों द्वारा एक जेल चलाई जा रही है। जिस पर सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने हवाई हमले को अंजाम दिया है। इस हमले में करीब 270 लोग घायल हो गए हैं वहीं करीब 82 लोगों की मौत हो गई है। राहत बचाव कार्य में जुटी एजेंसी ने कहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
यूएई के एयरपोर्ट पर किया था हूती के लड़ाकों ने हवाई हमला UAE Attacked Yemen Prison
पिछले दिनों हुती विद्रोहियों ने संयुक्त अरब अमीरात के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाते हुए ड्रोन से हमला किया था। जिसमें दो भारतीयों समेत एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई थी। इस दौरान तेल के टैंकरों को विद्रोहियों ने निशाना बनाया था। हमले के बाद हुती के लड़ाकों ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। अब सऊदी अगुवाई वाली गठबंधन सेना ने यमन की उस जेल को निशाना बनाया है जो कि हूती विद्रोहियों की आश्रय स्थली कही जाती है। इस हमले में जेल पूरी तरह से तबाह हो चुकी है।
Read More : Encounter In Jammu Kashmir सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
Connect With Us : Twitter Facebook