India News ( इंडिया न्यूज़ ), UAE Hindu Temple: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पहला हिंदू मंदिर फरवरी महीने में खुलने जा रहा है। खबरों के अनुसार इस मंदिर के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेने वाले हैं। इस मंदिर का निर्माण संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में किया जा रहा है।
अबू धाबी का ये मंदिर शहर से 50 किलोमीटर बाहर है। इस वक्त मंदिर का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है साथ ही कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। इस भव्य इमारत को तैयार करने में बड़ी संख्या में कलाकार, मजदूर और इंजीनियर मिलकर काम कर रहे हैं।
दरअसल, 2015 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के दौरे पर गए थे तो वहां के राष्ट्रपति ने दुबई-अबू धाबी हाईवे पर 17 एकड़ जमीन गिफ्ट की थी। दो साल बाद इस मंदिर की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी। इस मंदिर का निर्माण दोनों देशों और उनकी सरकारों के बीच बढ़ते सौहार्द का प्रमाण है।
मंदिर का उद्घाटन फरवरी में होने वाला है, जिसमें प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। इसमें प्रधानमंत्री मोदी के अलावा अबू धाबी के शेख और यूएई के प्रमुख नेता शामिल हो सकते हैं। सबसे पहले 10 फरवरी से ‘फेस्टिवल ऑफ हार्मनी’ की शुरुआत होगी।
खाड़ी देश में बन रहे इस मंदिर के निर्माण के पीछे हिंदू संप्रदाय ‘बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था’ है, जिसे BAPS संस्था के नाम से जाना जाता है। स्वामीनारायण को कृष्ण के अवतार के रूप में पूजने के लिए जाने जाने वाले BAPS ने दुनिया भर में 1,100 से अधिक हिंदू मंदिरों का निर्माण किया है।
यह भी पढ़ेंः-
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…