देश

UAE Hindu Temple: जल्द बनकर तैयार होगा अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन; जानें क्यों है खास

India News ( इंडिया न्यूज़ ), UAE Hindu Temple: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पहला हिंदू मंदिर फरवरी महीने में खुलने जा रहा है। खबरों के अनुसार इस मंदिर के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेने वाले हैं। इस मंदिर का निर्माण संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में किया जा रहा है।

अबू धाबी का ये मंदिर शहर से 50 किलोमीटर बाहर है। इस वक्त मंदिर का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है साथ ही कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। इस भव्य इमारत को तैयार करने में बड़ी संख्या में कलाकार, मजदूर और इंजीनियर मिलकर काम कर रहे हैं।

कब होना है उद्घाटन

दरअसल, 2015 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के दौरे पर गए थे तो वहां के राष्ट्रपति ने दुबई-अबू धाबी हाईवे पर 17 एकड़ जमीन गिफ्ट की थी। दो साल बाद इस मंदिर की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी। इस मंदिर का निर्माण दोनों देशों और उनकी सरकारों के बीच बढ़ते सौहार्द का प्रमाण है।

मंदिर का उद्घाटन फरवरी में होने वाला है, जिसमें प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। इसमें प्रधानमंत्री मोदी के अलावा अबू धाबी के शेख और यूएई के प्रमुख नेता शामिल हो सकते हैं। सबसे पहले 10 फरवरी से ‘फेस्टिवल ऑफ हार्मनी’ की शुरुआत होगी।

स्वामीनारायण संस्था कर रहा मंदिर का निर्माण

खाड़ी देश में बन रहे इस मंदिर के निर्माण के पीछे हिंदू संप्रदाय ‘बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था’ है, जिसे BAPS संस्था के नाम से जाना जाता है। स्वामीनारायण को कृष्ण के अवतार के रूप में पूजने के लिए जाने जाने वाले BAPS ने दुनिया भर में 1,100 से अधिक हिंदू मंदिरों का निर्माण किया है।

मंदिर की खासियत

  • अबू धाबी के ठीक बाहर स्थित यह मंदिर न केवल देश में अपनी तरह का पहला है, बल्कि पश्चिम एशिया में सबसे बड़ा भी है। इसे BAPS हिंदू मंदिर के नाम से जाना जा रहा है।
  • मंदिर के निर्माण में 700 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।
  • फरवरी 2024 में भक्तों के लिए खुलने वाला यह मंदिर इतना मजबूत है कि 1000 साल तक इसे कुछ नहीं होने वाला है।
  • बीएपीएस हिंदू मंदिर वास्तुशिल्प कौशल का एक जीवंत प्रमाण है। इसमें वैदिक वास्तुकला और मूर्तियों से प्रेरित गुलाबी बलुआ पत्थर और संगमरमर का उपयोग किया गया है।
  • मंदिर में कई जटिल नक्काशी और मूर्तियां भारत में कारीगरों द्वारा बनाई गईं और साइट पर पहुंचाई गईं।
  • मंदिर की ऊंचाई 108 फीट है, जिसमें 40 हजार घन मीटर संगमरमर और 180 हजार घन मीटर बलुआ पत्थर शामिल है।
  • मंदिर का डिज़ाइन वैदिक वास्तुकला और मूर्तियों से प्रेरित है।
  • मंदिर के निर्माण में 50,000 से अधिक लोगों ने ईंटें रखी हैं, जिनमें भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, अभिनेता संजय दत्त और अक्षय कुमार भी शामिल हैं।
  • मंदिर के डिजाइन में सात शिखरों को एकीकृत किया जाएगा, जिनमें से प्रत्येक पर संयुक्त अरब अमीरात का प्रतीक होगा। मंदिर परिसर में बच्चों के लिए कक्षाएं, प्रदर्शनी केंद्र और खेल के मैदान भी होंगे।

 

यह भी पढ़ेंः-

 

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

1 hour ago

‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम

Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…

2 hours ago