India News (इंडिया न्यूज), UAE Hindu Temple: संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस दौरान पीएम ने मंदिर की दीवारों पर की गई नक्काशी को करीब से देखा।

Prime Minister Narendra Modi Inaugurated Baps First Hindu Temple In Abu  Dhabi - Amar Ujala Hindi News Live - अबू धाबी:uae के पहले हिंदू मंदिर का Pm  मोदी ने किया उद्घाटन, गर्भगृहPrime Minister Narendra Modi Inaugurated Baps First Hindu Temple In Abu  Dhabi - Amar Ujala Hindi News Live - अबू धाबी:uae के पहले हिंदू मंदिर का Pm  मोदी ने किया उद्घाटन, गर्भगृह

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी के बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर में संतों के साथ पूजा-अर्चना की।

यूएई के पहले हिंदू मंदिर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, बड़ी संख्या में  पहुंचे लोग - Dainik Dehatयूएई के पहले हिंदू मंदिर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, बड़ी संख्या में  पहुंचे लोग - Dainik Dehat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी के बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर में पूजा के बाद आरती की।

यह मंदिर अबू धाबी में ‘अल वाकबा’ नामक स्थान पर 20,000 वर्ग मीटर की भूमि पर बना है। अल वाकबा, राजमार्ग से सटा हुआ, अबू धाबी से लगभग 30 मिनट की दूरी पर है। आपको बता दें कि भारतीय दूतावास के आंकड़ों के मुताबिक, यूएई में करीब 26 लाख भारतीय रहते हैं, जो वहां की आबादी का करीब 30 फीसदी है।

मंदिर में नक्काशी के माध्यम से प्रामाणिक प्राचीन कला और वास्तुकला को पुनर्जीवित किया गया है। मंदिर प्रबंधन के प्रवक्ता अशोक कोटेचा ने कहा कि मास्टर प्लान का डिजाइन 2020 की शुरुआत में पूरा हो गया था। ऐतिहासिक मंदिर पर काम समुदाय के समर्थन और भारत और संयुक्त अरब अमीरात के नेतृत्व से आगे बढ़ रहा है।

अबू धाबी में मंदिर बनाने के लिए यूएई सरकार ने 20,000 वर्ग मीटर जमीन दी थी। यूएई सरकार ने इसकी घोषणा 2015 में की थी जब प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर वहां गये थे। संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया गया। मंदिर के निर्माण में पर्यावरण-अनुकूल तरीकों पर जोर दिया गया।

ये भी पढ़े-