India News (इंडिया न्यूज़) UCC Issue, उत्तर प्रदेश: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board)की आपात बैठक बुलाई गई था जो अब शुरून कर दी गई है। बता दें ये बैठक UCC को लेकर PM मोदी के बयान के बाद बुलाई गई है। बैठक में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष सैफुल्लाह रहमानी, मौलाना अरशद मदनी, मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली शामिल हैं।
पीएम मोदी का UCC पर बयान
PM मोदी ने UCC पर बात करते हुए कहा,”समान नागरिक संहिता (UCC) के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। देश दो कानूनों पर कैसे चल सकता है? भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है…सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है कि समान नागरिक संहिता(UCC) लाओ लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग हैं।”
तीन तलाक को लेकर पीएम नो कहीं ये बातें
पीएम ने तीन तलीकर को लेकर कहा,”जो भी तीन तलाक के पक्ष में बात करते हैं ये लोग मुस्लिम बेटियां के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं। तीन तलाक से सिर्फ बेटियों को नुकसान नहीं होता है बल्कि इससे पूरा परिवार तबाह हो जाता है। मैं समझता हूं कि मुसलमान बेटियों पर तीन तलाक का फंदा लटका कर कुछ लोग उन पर हमेशा अत्याचार करने की खुली छूट चाहते हैं।”
ये भी पढ़ें – BMC Covid Scam: क्या है बीएमसी कोविड घोटाला और कैसे जांच की आंच पहुंच रही है आदित्य ठाकरे तक,…