India News (इंडिया न्यूज़),Uday Bhan Viral Video: प्रधानमंत्री किसी पार्टी का नहीं देश का होता है। पार्टी से राजनीतिक मतभेद तो हो सकते हैं, आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए जा सकते हैं। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ये जरूरी भी है। लेकिन प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बनाए रखने के साथ। मगर कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री की गरिमा को ताक पर रख दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपनी संसद सदस्यता गंवानी पड़ी थी। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बेशक उनकी सांसदी बहाल हो गई हो लेकिन पीएम के खिलाफ अपशब्द के मामले में दोषी करार दिए जा चुके हैं। बावजूद इसके कांग्रेस के नेताओं ने अभी तक कोई सबक नहीं लिया है।

अब हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने प्रधानमंत्री के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है। अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए उदयभान अपनी पार्टी के बाकी नेताओं से भी आगे निकल गए।

प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कहां तक उचित है? ऐसे ही कुछ सवालों के साथ इंडिया न्यूज़ ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे, फैसला आपका के लिए सर्वे कराया। सर्वे में लोगों से 5 सवाल पूछे गए। आंकड़े हमारे, फैसला आपका में हम ज्वलंत मुद्दों पर आंकड़ों के जरिए पूरे तथ्य को आपके सामने रखते हैं। जनता से पूछे सवालों और उनके जवाबों को आप यहां तस्वीरों में देख सकते हैं।

  • सवाल- हरियाणा के कांग्रेस प्रदेस अध्यक्ष उदय भान ने पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है, आपकी राय ?
  • जवाब-

आंकड़े हमारे, फैसला आपका के लिए हम दो तरह से सर्वे करते हैं। पहला, ग्राउंड पर जाकर और दूसरा टेलिफोनिक। ग्राउंड सर्वे को हम 80 प्रतिशत वेटेज देते हैं और टेलिफोनिक सवालों को 20 प्रतिशत।

  • सवाल- पीएम मोदी के ख़िलाफ़ सबसे शर्मनाक बयान आप किसे मानते हैं?
  • जवाब-

 

  • सवाल- संसद में रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली पर आपतिजनक टिप्पणी की, आपकी राय ?
  • जवाब-

 

  • सवाल-पीएम मोदी और सीएम खट्टर वाले बयान के बाद उदय भीन पर क्या एक्शन होना चाहिए?
  • जवाब-

 

हमारे लिए आपकी राय काफी अहमियत रखती है। आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं। आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और अपनी राय हमें ई-मेल (email- rakeshshanu@gmail.com) पर भेजिए। (राकेश रंजन, वरिष्ठ पत्रकार)

ये भी पढ़ें-