India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Politics, मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक नितेश राणे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इस बात का दावा किया है कि संजय राउत 10 जून से पहले NCP में शामिल होंगे। नितेश राणे ने कहा कि अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र की राजनीतिक में एक बड़ा भूकंप आने वाला है। सूत्रों के अनुसार, संजय राउत 10 जून से पहले NCP जॉइन कर लेंगे। नितेश राणे ने कहा, “उद्धव ठाकरे ने सांप को दूध पिलाया है। राउत बालासाहेब ठाकरे के भी नहीं हो पाए तो उद्धव के क्या होंगे।”
हिंदुत्व से संजय राउत का कोई लेना देना नहीं- राणे
नितेश राणे ने कहा, “संजय राउत समाजवादी विचारधारा को मनाने वाले व्यक्ति हैं। हिंदुत्व से संजय राउत का कोई लेना देना नहीं है। संजय राउत को केरला स्टोरी नहीं पसंद, लगता है उन्हें केवल रशियन स्टोरी पसंद है। अगर राउत को केरल स्टोरी नहीं पसंद तो जल्द ही OTT पर दिशा सालियान फाइल्स का प्रीमियर होगा। इसलिए संजय राउत लगातार अजित पवार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।ठ
‘द केरला स्टोरी’ को लेकर राणे का राउत पर वार
बीजेपी विधायक ने आगे कहा, “अगर आपको ‘द केरला स्टोरी’ पसंद नहीं है तो हम जल्द ही आपकी पसंद की फिल्म दिशा सालियान फाइल्स ओटीटी पर रिलीज करेंगे। अगर दिशा सालियान फाइल्स भी नहीं पसंद आई तो ‘द रशियन स्टोरी’ का लिंक आपको भेजता हूं।” राणे ने कहा, “आज रविवार का दिन है परिवार के साथ मिलकर राउत को रशियन स्टोरी देखनी चाहिए।”