India News (इंडिया न्यूज), Uddhav Meet Fadnavis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम 23 नवंबर, 2024 को आया था। इसके बाद से हर दिन नए-नए सियासी पेंच सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को अप्रत्याशित जीत मिली है। इसके बाद सरकार बनाने के लिए शिवसेना शिंदे और भाजपा के बीच काफी खींचतान चला फिर 5 दिसंबर 2024 को नई सरकार में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री, अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली। पहले एकनाथ शिंदे के नाराज होने की खबर आ रही थी, इसके बाद अब डिप्टी सीएम अजित पवार के नाराज होने की खबर आ रही है।
बताया जा रहा है कि, अजित पवार विधानसभा भी नहीं जा रहे हैं। इन सब गहमा गहमी के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है। दोनों के बीच यह मुलाकात महज 5 से 10 मिनट की थी, लेकिन कई सालों बाद हुई इस मुलाकात ने महाराष्ट्र के सियासी तापमान को गरमा दिया है। मुलाकात के बाद जब उद्धव ठाकरे बाहर आए तो उन्होंने बातचीत का ब्यौरा भी दिया। उद्धव ठाकरे ने कहा, मैं महाराष्ट्र में सभ्य राजनीति की उम्मीद करता हूं। खैर, चुनाव हम नहीं जीते, वह जीते और उनकी सरकार बनी। इसलिए उम्मीद है कि यह सरकार महाराष्ट्र के हित में फैसले लेगी, लोगों के हित में फैसले लेगी। हालांकि, उद्धव ठाकरे ने यह भी साफ कहा कि चुनाव के नतीजे अभी हमारी समझ से परे हैं। हम जनता के जरिए ईवीएम के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं।
नागपुर में उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात हुई। इसके बाद उद्धव ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से भी मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में विधानसभा में विपक्ष के नेता को लेकर चर्चा हुई। महाराष्ट्र में किसी भी पार्टी को इतनी सीटें नहीं मिली हैं कि वह अपने दम पर विधानसभा में विपक्ष के नेता की सीट हासिल कर सके। इसलिए शिवसेना यूबीटी चाहती है कि, उन्हें यह पद मिले। इसी उम्मीद में उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की है।
‘तुम कायर हो!’ अमित शाह की किस बात पर राज्यसभा में भड़क उठे मल्लिकार्जुन खड़गे? सुनकर माथा पीट लेंगे
India News (इंडिया न्यूज)Chirag Paswan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए गए…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं। मौसम…
India News (इंडिया न्यूज),Mumbai: मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा जा रही एक नाव…
India News (इंडिया न्यूज), UP CRIME NEWS: कानपुर की हाई प्रोफाइल आईआईटी छात्रा से रेप…
Indian Citizen Come From Pakistan: मुंबई की रहने वाली हमीदा बानो 22 साल बाद अपने…
Ravichandran Ashwin Retirement: अश्विन ब्रिसबेन टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। इसलिए वह…