India News (इंडिया न्यूज), Uddhav Thackeray on Ram Mandir: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर हमला करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने संभावना जताई है कि राम मंदिर के उद्घाटन के समय देश में एक बार गोधरा कांड जैसी घटना हो सकती है। अब इसे लेकर राम जन्मभूमि अयोध्या के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उद्धव ठाकरे के बयान को बचकाना बताते हुए उन पर कांग्रेस वाली भाषा बोलने लगे की बात कही।
उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं होना…उद्धव ठाकरे द्वारा ऐसी कल्पना करना बिल्कुल गलत, बचकाना और नासमझी है। उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए। बाल ठाकरे की राम मंदिर के लिए जो भावना थी उसके विपरीत भावना उद्धव ठाकरे की हो गई है क्योंकि वे कांग्रेस के साथ चले गए हैं, वे अब कांग्रेस वाली भाषा बोलने लगे हैं।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपना ये बयान को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से जोड़कर कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान गोधरा कांड जैसी घटना हो सकती है। उन्होंने कहा,”आने वाले दिनों में राम मंदिर का उद्घाटन होगा। संभावना है कि उद्घाटन के लिए देशभर से कई हिंदुओं को बुलाया जाएगा और समारोह खत्म होने के बाद लोगों के लौटने पर वे गोधरा कांड जैसा कुछ कर सकते हैं।”
बता दें कि 21 साल पहले 2002 में गुजरात के गोधरा स्टेशन पर एक दुखद घटना हुई थी। ट्रेन में अयोध्या से लौट रहे तीर्थयात्री की साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के S-6 डिब्बे में आग लगा दी गई थी। इस घटना में 59 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना ने भारतीय इतिहास को बदल कर रख दिया। बता दें कि अहमदाबाद जाने के लिए साबरमती एक्सप्रेस गोधरा स्टेशन से चली ही थी कि किसी ने चेन खींचकर गाड़ी रोक ली और फिर पथराव के बाद ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगा दी।
गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टियों ने अपनी रणनीतियों के तहत काम करना शुरु कर दिया है। जैसे- जैसे चुनाव का समय करीब आ रहा है पार्टियां एक दूसरे पर हमलें करने लगी हैं। हालांकि इस बार जंग विपक्षी गठबंधन INDIA और NDA के बीच है तो कुछ पार्टियां अपनी विचार धारा को इतर भी अपने गठबंधन की एकता के लिए बयान बाजी करते दिख रही हैं।
ये भी पढ़ें- Uddhav Thackeray: उद्धव ठाकरे ने दिया बड़ा बयान, कहा- फिर गोधरा कांड करा सकती है बीजेपी
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…
Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर काल भैरव की विधि-विधान से पूजा की…
PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…
Horoscope 22 November 2024: 22 नवंबर का राशिफल वृष, मिथुन और वृश्चिक राशि के लिए…