Uddhav Thackeray Slams ECI: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के नाम और चिन्ह मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा है। शिवसेना के चुनाव चिन्ह का जिक्र करते हुए ठाकरे ने कहा, “हमारा धनुष चोरी हो गया है लेकिन मानुष हमारे साथ है।” इसके साथ ही अपने दर्शकों से उन्होंने चुनाव की तैयारी करने को कहा है। उनका कहना है कि उनके विरोधी अब कभी भी चुनाव करा सकते हैं।
उद्धव ठाकरे ने मुंबई में अपने समर्थकों से कहा, ”जिस तरह से धनुष-बाण लिया है वो मशाल भी ले जाने की कोशिश करेंगे।” उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा है कि मशाल चुनाव चिन्ह पर हमें लड़ने की हिम्मत दिखानी होगी। उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी और चुनाव आयोग पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, “जो अब तक नहीं हुआ वो प्रधानमंत्री के गुलाम चुनाव आयोग ने किया है। शिव सैनिकों ने धैर्य रखा है, अब उसका अंत मत देखो।”
बता दें कि मुंबई में बीएमसी चुनाव काफी वक्त से अटका हुआ है। ठाकरे ने जल्द ही चुनाव होने की आशंका जताई है। अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से उद्धव ठाकरे ने अपील करते हुए कहा, “सभी लोग आज से चुनाव की तैयारी पर लग जाओ क्योंकि वो लोग (बीजेपी-शिंदे गुट) कभी भी चुनाव करा सकते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि “मैं आप लोगों को मिलने के लिए रास्ते पर आया हूं क्योंकि जितनी भीड़ है वो अंदर समा नहीं सकती थी। हमारा धनुष चोरी हो गया है लेकिन मानुष हमारे साथ है।”
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। …
Extradition of Sheikh Hasina: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पूर्व प्रधानमंत्री…
Diabetes in India: अध्ययन के मुताबिक, 2022 में दुनिया में करीब 828 मिलियन वयस्क (18…
जब Ranveer Singh काम पर चले जाते हैं तो क्या करती हैं Deepika Padukone? एक्ट्रेस…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), GRAP 3 in Delhi-NCR: दिल्ली में वायु प्रदुषण खतरनाक स्तर पर…
Patna Police: बिहार की राजधानी पटना में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर कुछ…