Uddhav Thackeray Slams ECI: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के नाम और चिन्ह मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा है। शिवसेना के चुनाव चिन्ह का जिक्र करते हुए ठाकरे ने कहा, “हमारा धनुष चोरी हो गया है लेकिन मानुष हमारे साथ है।” इसके साथ ही अपने दर्शकों से उन्होंने चुनाव की तैयारी करने को कहा है। उनका कहना है कि उनके विरोधी अब कभी भी चुनाव करा सकते हैं।
उद्धव ठाकरे ने मुंबई में अपने समर्थकों से कहा, ”जिस तरह से धनुष-बाण लिया है वो मशाल भी ले जाने की कोशिश करेंगे।” उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा है कि मशाल चुनाव चिन्ह पर हमें लड़ने की हिम्मत दिखानी होगी। उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी और चुनाव आयोग पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, “जो अब तक नहीं हुआ वो प्रधानमंत्री के गुलाम चुनाव आयोग ने किया है। शिव सैनिकों ने धैर्य रखा है, अब उसका अंत मत देखो।”
बता दें कि मुंबई में बीएमसी चुनाव काफी वक्त से अटका हुआ है। ठाकरे ने जल्द ही चुनाव होने की आशंका जताई है। अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से उद्धव ठाकरे ने अपील करते हुए कहा, “सभी लोग आज से चुनाव की तैयारी पर लग जाओ क्योंकि वो लोग (बीजेपी-शिंदे गुट) कभी भी चुनाव करा सकते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि “मैं आप लोगों को मिलने के लिए रास्ते पर आया हूं क्योंकि जितनी भीड़ है वो अंदर समा नहीं सकती थी। हमारा धनुष चोरी हो गया है लेकिन मानुष हमारे साथ है।”
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…