India News (इंडिया न्यूज़),Uddhav Thackeray: शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे ने रविवार को विदर्भ का दौरे किया। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने एक जनसभा को संबोधीत करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीपी को 70 हजार करोड़ के घोटाले वाली पार्टी बताया। अब पीएम मोदी की तस्वीर 70 हजार करोड़ का घोटाला करने वालों के साथ आएगी. क्या यह हिंदुत्व आपको सही लगता है?
सभी बागी नेताओं का मालिक एक
उद्धव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने जिसपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, प्रधानमंत्री मोदी में उन्हीं से राखी बंधवाई। सभी बागी नेताओं का मालिक एक है। बीजेपी को शिवसेना तो चाहिए थी, लेकिन ठाकरे नहीं। लेकिन याद रहे कि भले ही हमारे विधायक और सांसद चले गए हों, लेकिन दमदार शिवसैनिक अभी भी मेरे साथ हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुझे धक्का दिया इसलिए मैं कांग्रेस के साथ गया था। मुझे कुर्सी का मोह कभी नही रहा।
चोरी करने की जरूरत क्या थी?
महाराष्ट्र के वर्तमान राजनीतिक हालात पर उद्धव ने कहा कि जब आपकी सरकार मजबूत थी, तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में चोरी करने की जरूरत क्या थी? प्रधानमंत्री ने कहा कि एनसीपी भ्रष्ट है, लेकिन अब पीएम के साथ उन्हीं नेताओं का फोटो है। उद्धव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई को लेकर बयान दिया था, उसी के बाद एनसीपी में फूट पड़ी। उन्होंने कहा कि सरकार में कौन डिप्टी है अब समझ ही नहीं आता। फडणवीस की हालात एक फूल, दो हाफ वाली है।
ये भी पढ़ें – Violence in Panchayat election: सी.वी. आनंद बोस दिल्ली के लिए हुए रवाना, पंचायत चुनाव को लेकर अमित शाह से करेंगे मुलाकात