होम / Udhayanidhi vs BJP: भारत-पाक मुकाबले में 'जय श्री राम', उदयनिधि के बयान पर बीजेपी ने दिया करारा जवाब

Udhayanidhi vs BJP: भारत-पाक मुकाबले में 'जय श्री राम', उदयनिधि के बयान पर बीजेपी ने दिया करारा जवाब

Mudit Goswami • LAST UPDATED : October 16, 2023, 12:25 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Udhayanidhi vs BJP,दिल्ली: सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी के बाद चर्चा में आए डीएमके नेता और तमिलनाडू के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने एक बार खबरों में हैं। दरअसल, इस बार उन्होंने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर एक ट्विट सोशल मीडिया में शेयर किया है। अब उनके इस ट्विट के बाद बीजेपी ने उन पर एक बार फिर  निशाना साधना शुरु कर दिया है।

उदयनिधि स्टालिन ने क्या ट्विट किया? 

विश्व किक्रेट में सबसे ज्यादा चर्चाओं मेें रहने वाला भारत-पाकिस्तान का मुकाबला शनिवार को हुआ। गुजरात के अहमदाबाद में हो रहे इस मुकाबले में नरेद्र मोदी स्टेडियम में भारी संंख्या में भारतीय टीम के सर्थक मौजूद रहे। मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के एक खिलाड़ी जैसे ही आउट होने बाद वापिस ड्रेसिंग रोम में जा रहा था। उस वक्त भारतीय समर्थकों ने जय श्री राम के नारे लगाना शुरु कर दिया। अब इसे लेकर डीएमके नेता ने प्रतिक्रिया दी है।

उदयनिधि स्टालिन ने लिखा, ‘भारत अपनी खेल भावना और मेहमानों के सत्कार के लिए जाना जाता है। हालांकि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, वो अस्वीकार्य और निम्न स्तर वाला है।’ उदयनिधि ने आगे लिखा किस ‘खेल को देशों को एकजुट करने वाली शक्ति होना चाहिए, उसका काम भाईचारा बढ़ावा देना होना है, इसे नफरत फैलाने के औजार के तौर पर इस्तेमाल करना निंदनीय है।’

बीजेपी का तंज

अब इसे लेकर बीजेपी ने उन पर तंज कसा है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक्स पर लिखा, “नफरती डेंगू मलेरिया मच्छर फिर निकला है विष घोलने जब मैच रुकवा कर फील्ड पर नमाज पढ़ी जाती है तो तुम्हें सांप सूंघ जाता है। सृष्टि के हर कन कन मे हमारे प्रभु श्री राम बसते है, तो बोलो जय श्री राम।’

मुकाबले में क्या हुआ

बताते चले कि शनिवार को भारत पाकिस्तान के बीच हुए इस मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान को भारत ने सात विकटों से करारी शिकस्त दी। भारत पाक को लगातार 8वीं बार वर्ल्ड कप में मात दे चुका है।

यह भी पढ़ें:-

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.