इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
UIDAI Plan आने वाले समय में नवजात शिशुओं को अस्पताल में जन्म लेते समय ही आधार कार्ड मिल जाएगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) इसकी तैयारी कर रहा है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी Saurabh Garg ने बताया कि इसके लिए जल्द अस्पतालों को आधार एनरोलमेंट की सुविधा दी जाएगी ताकि अस्पताल इसके जरिए हाथोंहाथ नवजात शिशुओं का आधार कार्ड बना सकें।
Saurabh Garg ने बताया कि UIDAI नवजात शिशुओं को आधार नंबर देने के लिए बर्थ रजिस्ट्रार के साथ टाइअप करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा, देश में अभी तक 99.7 फीसदी वयस्क आबादी को आधार नंबर दिया जा चुका है। इसके लिए करीब 131 करोड़ आबादी को एनरोल किया गया और अब हमारा प्रयास नवजात शिशुओं के नामांकन करने का है।
Saurabh Garg ने कहा कि देश में हर वर्ष 2 से 2.5 करोड़ बच्चे जन्म लेते हैं। उन्होंने कहा, हम पांच साल से कम उम्र के बच्चों का बायोमेट्रिक्स नहीं लेते हैं, लेकिन इसे उसके माता-पिता में से किसी एक के साथ या तो माता या पिता के साथ लिंक कर देते हैं।
UIDAI के CEO ने बताया कि पांच साल की उम्र पार करने के बाद बच्चे का बायोमेट्रिक्स लिया जाएगा। उन्होंने कहा, हमारा प्रयास अपनी पूरी आबादी को आधार नंबर उपलब्ध कराने का है। गर्ग ने साल 2010 में पहला आधार नंबर आवंटित किया गया था।
Read More : Aadhar Card Update Process जानिए आधार कार्ड अपडेट प्रोसेस के बारे में
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan news: राजस्थान के अलवर में शहर के बीचों-बीच स्थित आरआर…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan School Winter Holidays: देशभर में सर्दी का सितम बढ़ता ही…
India News (इंडिया न्यूज), Uttrakhand: उत्तराखंड पुलिस के "ड्रग फ्री देवभूमि" अभियान के तहत रामनगर…
जबकि खेल मंत्रालय ने कथित तौर पर दावा किया है कि मनु भाकर ने पुरस्कार…
Donald Trump जिस नहर के के पीछे पड़े हैं, उस पर पहले भी अमेरिका का…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की…