India News (इंडिया न्यूज), Ujjain Rape Case: मध्यप्रदेश के उज्जैन में 12 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले को लेकर पूरे देश में बवाल मचा है। इस मामले पर विपक्ष लगातार सरकार को घेरे में ले रही है। वहीं बीजेपी के पास बोलने के लिए कोई शब्द नहीं बचा है। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुस्सा जाहिर करते हुए सरकार पर जमकर हमला किया हैं।

  • इस घटना से पूरा देश शर्मसार
  • अर्धनग्न अवस्था में मांगती रही मदद

राहुल गांधी का फूटा गुस्सा

राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (एक्स) पर लिखा कि ‘मध्य प्रदेश में एक 12 साल की बच्ची के साथ हुआ भयावह अपराध, भारत माता के हृदय पर आघात है। महिलाओं के खिलाफ अपराध और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ हुए दुष्कर्म की संख्या सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में है। इसके गुनहगार वो अपराधी तो हैं ही, जिन्होंने ये गुनाह किए। साथ ही प्रदेश की बीजेपी सरकार भी है, जो बेटियों की रक्षा करने में अक्षम है।’

उन्होंने आगे लिखा कि ‘न न्याय है, न कानून व्यवस्था और न अधिकार – आज, मध्य प्रदेश की बेटियों की स्थिति से पूरा देश शर्मसार है। मगर, प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री में बिल्कुल शर्म नहीं है – चुनावी भाषण, खोखले वादों और झूठे नारों के बीच बेटियों की चीखें उन्होंने दबा दी हैं।’

जांच के लिए SIT का गठन (Ujjain Rape Case)

वहीं इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है। साथ ही एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी। वहीं इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस घटना में संलिप्त आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए’

क्या है पूरा मामला

बता दें कि यह मामला मंगलवार (26 सितंबर) का बताया जा रहा है। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के बारनगर इलाके में खून से लथपथ एक 12 साल की नाबालिग को देखा गया। वो बच्ची अर्धनग्न और लहूलुहान हालत में राहगीरों से मदद की गुहार लगाती रही। जिसके बावजूद किसी से उसकी मदद नहीं की।

जिसके बाद एक आश्रम के पुजारी ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां मेडिकल जांच के बाद दुष्कर्म की बात सामने आई। मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग बच्ची उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। जिसके कारण यूपी पुलिस से भी संपर्क किया गया है। बच्ची की हालत नाजुक होने के कारण इंदौर रेफर किया गया है।

Also Read: