-यूक्रेन में हैं 18000 भारतीय छात्र
Ukraine Crisis
इंडिया न्यूज, कीव:
Ukraine Crisis यूक्रेन में रूस के बढ़ते हमले के खतरे को देखते हुए यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास (Embassy of india in Kyiv) ने अपने देश के लोगों से यूक्रेन छोड़कर निकल जाने की अपील की है। एक एडवाइजरी जारी कर भारतीय दूतावास ने कहा है कि यूक्रेन के वर्तमान हालात को देखते हुए भारत के नागरिक खासतौर पर छात्र अस्थायी रूप से यहां जा सकते हैं, क्योंकि उनका ठहरना बहुत जरूरी नहीं है।
Also Read : Russia Ukraine Crisis Update रूस 16 फरवरी को करेगा हमला : यूक्रेन
यूक्रेन में 20 हजार भारतीय मौजूद
भारत के करीब 20,000 लोग वर्तमान में यूक्रेन में मौजूद हैं। इनमें से 18,000 छात्र हैं। कई छात्रों ने मीडिया से बातचीत कर यूक्रेन पर युद्ध को लेकर चिंता जताई है। भारत ने अब तक रूस को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। इससे साफ है कि भारत यूक्रेन विवाद में किसी का भी पक्ष लेने की बजाय तटस्थ रहना ठीक समझ रहा है।
गैर-जरूरी यात्रा करने से बचें भारतीय नागरिक
भारतीय दूतावास की ओर से भारतीय नागरिकों को भी सलाह दी गई है कि वे यूक्रेन की गैर-जरूरी यात्रा करने से बचें। एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों से यह भी कहा गया है कि वे यूक्रेन में अपना स्टेट्स साझा करें। इसके अलावा किसी भी तरह की मदद की स्थिति में संपर्क कीव में भारत के दूतावास से करें ताकि उन तक पहुंचा जा सके। हालांकि दूतावास ने यह भी साफ किया है कि फिलहाल यूक्रेन में उसका काम सामान्य तरीके से चल रहा है।
Connect With Us : Twitter Facebook