Ukraine President Volodymyr Zelensky Claims
इंडिया न्यूज, कीव:
Ukraine President Volodymyr Zelensky Claims यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने दावा किया है कि रूस की सेना (russian army) लगातार उनके देश की राजधानी कीव (capital Kiev) की तरफ बढ़ रही है और वह अगले 96 घंटों में कीव पर अपना कब्जा कर लेगी। इससे पहले उन्होंने आज कहा था कि रूस सेना का पहला टारगेट वह खुद और दूसरा टारगेट उनका परिवार होगा।
रूसी सेना कीव से 32 किमी दूर, हमने पुल ध्वस्त किए : जेलेंस्की
वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस के टैंक अब कीव से केवल 32 किलोमीटर दूर हैं। उन्होंने कहा, उन्हें रोकने के लिए उनके देश की सेना ने तीन पुल ध्वस्त कर दिए हैं। यूक्रेनी राष्टÑपति ने इस बात की आशंका जताई है कि रूसी सेना अगने चार दिन यानी 96 घंटों कीव को अपने कब्जे में ले लेगी। उन्होंने रूस के लोगों से जंग के खिलाफ प्रदर्शन करने की अपील की है।
Also Read : Russia Ukraine Conflict Live Updates यूक्रेन रूस से वार्ता के लिए तैयार, रूस बोला पहले हथियार डालो
यूक्रेन से वार्ता के लिए चीन ने किया रूस का समर्थन, क्रेमलिन बोला पाबंदियों से दिक्कतें आएंगी पर समाधान निकलेंगे
रूस व यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है। उन्होंने कहा है कि उनका देश चीन यूक्रेन के साथ वार्ता के लिए रूस का समर्थन करता है। उधर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने आज कहा कि रूस पर लगाई गई पाबंदियां उसके लिए समस्याएं पैदा करेंगी, पर उन दिक्कतों का हल किया जाएगा। उन्होंने कहा, रूस ने प्रतिबंधों के खतरे से खुद को बचाने के लिए जानबूझकर विदेशी आयात पर अपनी निर्भरता कम की है।
भारतीयों को निकालने के लिए कोशिशें जारी
यूक्रेन में भारत के राजदूत ने कहा कि इस देश में फंसे भारतीयों को निकालने के लगातार प्रयास जारी हैं। उन्होंने सभी भारतीयों के लिए जारी ताजार एडवाइजरी में कहा है कि भारत सरकार यूक्रेन के पड़ोसी देशों रोमानिया व हंगरी के रास्ते अपने देश के लोगों को निकासी मार्ग स्थापित करने के लिए निरंतर काम कर रही है।
रूस ने बैन की ब्रिटेन की फ्लाइट्स
ब्रिटेन को रूस ने उसी की भाषा में जवाब दिया है। रूस ने अपने एयरपोर्ट्स पर ां ब्रिटेन की एयरलाइंस को प्रतिबंधित कर दिया है। रूस के इस फैसले के अनुसार अब ब्रिटेन का कोई विमान रूस के एयर स्पेस न आ सकेगा न रूस से उड़ान भर सकेगा। एयरोफ्लोट पर ब्रिटेन की तरफ से बैन के जवाब में रूसी नागर विमानन प्राधिकरण ने रूसी हवाई क्षेत्र में ब्रिटेन की फ्लाइट्स को बैन किया है।
Also Read : Ukraine Defence Ministry Claims : हमने रूस के 1000 से ज्यादा सैनिक मार गिराए
Connect With Us : Twitter Facebook