क्या चीन की चाल में उलझ जाएगा रूस-अमेरिका, या छट जाएंगे यूक्रेन से जंग के बादल
इंडिया न्यूज़,वाशिंगटन:
Ukraine-Russia War Countdown Begins यूक्रेन और रूस के बीच अब कभी भी जंग का बिगुल बज सकता है। रूस की भारी भरकम सेना यूक्रेन की सीमा पर डेरा जमा चुकी है। युद्धक सामग्री के साथ रूसी सेना पूरी तरह से हमला करने के लिए तैयार बैठी है। इंतजार है तो सिर्फ राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Vladimir Putin) के हुक्म का। इस बीच अमेरिका ने कहा है कि रूस अमेरिका पर हमला कर देगा अभी भी हमें इस बात पर यकीन नहीं है। वहीं पेंटागन(Pentagon) के प्रवक्ता जॉन किर्बी(John Kirby) ने कहा कि इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि रूस किसी भी समय यूक्रेन पर धावा बोल सकता है या फिर यूक्रेन को चेतावनी देकर सेना वापस बुला सकता है। बहरहाल जो भी हो दोनों देशों के बीच बढ़ रहे टकराव के चलते अमेरिका की टेंशन जरूर हाई होती नजर आ रही है।


Ukraine-Russia War Countdown Begins
रूस के साथ खड़ा है चीन
विस्तारवादी चीन यूक्रेन मसले पर रूस के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है। इसके पीछे की वजह यह है कि अमेरिका और चीन की सेनाएं दक्षिण चीन सागर में पिछले करीब दो साल से आमने सामने खड़ी हैं। वहीं अमेरिका ताइवन मसले पर भी चीन को आंखे दिखाता रहा है। ऐसे में यूके्रन मुद्दे पर चीन, रूस का साथ खड़ा हो जाता है तो निश्चित ही अमेरिका के साथ-साथ यूरोप पर इसका प्रभाव पड़ने वाला है।
Ukraine-Russia War Countdown Begins
विस्तारवादी चीन की नीति यूं समझइए
चीन हर हाल में अपना फायदा तलाशने की फिराक में रहता है। जिस प्रकार भारत को लेकर अफगानिस्तान में तालिबान को उसने लॉलीपॉप देकर अपने पक्ष में करने की कोशिश की है,वह जग जाहिर है। यहां भी चीन अमेरिका को सबक सिखाने के लिए रूस के कंधे पर बंदूक रखकर खेल खेलने का प्रयास कर सकता है। ऐसे में अगर अमेरिका समेत यूरोप रूस पर किसी तरह के प्रतिबंध लगाता भी है तो चीन रूस में अपने कारोबार का उज्ज्वल भविष्य तलाश रहा है।
चीन रूस में अपने कारोबार का उज्ज्वल भविष्य तलाश रहा है।
Connect With Us : Twitter Facebook