Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड को 10 दिन हो गए हैं। यूपी पुलिस आरोपियों के खिलाफ बड़े स्तर पर ऑपरेशन चला रही है। पुलिस मुठभेड़ में अभी तक एक शूटर मार गिराया गया है। पुलिस-प्रशासन ने मामले में कार्रवाई करते हुए आज सोमवार, 6 मार्च को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का मुस्लिम हॉस्टल सील कर दिया है। इस हत्याकांड का प्रमुख साजिशकर्ता सदाकत खान जिस मुस्लिम हॉस्टल में रहता था, पुलिस ने उसे सील कर दिया है।
हॉस्टल के सभी कमरों को किया सील
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का मुस्लिम हॉस्टल के एक-एक कमरे को भारी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बीच सील कर दिया गया है। हॉस्टल के कई कमरों में छात्र रह रहे थे। इन सभी छात्रों को निकालकर कमरे में ताला लगा दिया गया है। दोपहर 3 बजे से यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल को सील करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। करीब 4 बजे तक पुलिस ने छात्रावास के 110 कमरों में से 70 कमरे सील कर दिए थे।
इस कमरे में रहता था साजिशकर्ता
कमरों की सीलिंग की प्रक्रिया शाम तक जारी रहेगी। बता दें कि सदाकत खान इसी मुस्लिम हॉस्टल के रूम नंबर 36 में रहता था। उमेश पाल हत्याकांड की पूरी साजिश इसी कमरे में रची गई थी। पुलिस द्वारा लगातार हो रही कार्रवाई के डर से हॉस्टल के अधिकतर छात्र कमरा छोड़ कर चले गए थे। छात्रावास के 15 से 20 कमरों में जो छात्र रह रहे थे उन सभी छात्रों को भी आज सोमवार को पुलिस ने छात्रावास से निकाल दिया है।
Also Read: लालू यादव को CBI ने भेजा समन, कल होगी जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में पूछताछ