India News

अतीक अहमद के पालतू कुत्ते ‘ब्रूनो’ की तड़प-तड़पकर मौत, बाकि के 4 कुत्तों की बिगड़ी भूख से हालत

Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद पर यूपी पुलिस का एक्शन जारी है। जिसके चलते अतीक के करीबियो ने भी उससे दूरी बना ली है। वहीं उसके पालतू कुत्तों के आस-पास भी कोई जाना नहीं चाहता है। यही वजह है कि अतीक अहमद के चकिया आवास पर रहने वाले विदेश नस्ल के 5 कुत्ते काफी दिनों से भूखे-प्यासे हैं। जिसके चलते एक कुत्ते की मौत हो गई है।

खबर के मुताबिक, अतीक अहमद के एक पालतू कुत्ते की भूख-प्यास के कारण तड़प तड़पकर मौत हो गई है। गुरुवार को ग्रेट डेन नस्ल की फीमेल डॉग ब्रूनो की मौत हो गई है। वहीं अतीक के बाकि के चार कुत्तों की हालत बिगड गई है। मोहल्ले-पड़ोस के लोग भी पुलिस की कार्रवाई के डर से कुत्तों को खाना-पानी देने से डर रहे हैं। चकिया आवास पर अतीक अहमद के करीबी भी नहीं जाना चाहते हैं।

अतीक को पालतू कुत्तों का शौक

बता दें कि माफिया अतीक अहमद के विदेश नस्ल के कुत्तों का बेहद शौक था। एक बार अपने एक कुत्ते का परिचय अतीक ने तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से करवाया था। मुलायम सिंह ने अतीक़ के आवास पर कुत्तों से शेक हैंड किया था। जिसकी फोटोज भी सामने आई हैं। ये तस्वीर उस समय की है, जब अतीक ने अपनी बहन की शादी की थी। हालांकि वह कुत्ता अब इस दुनिया में नहीं है। मगर उसी नस्ल के कुत्ते अभी भी अतीक के पास हैं।

दाने-दाने को मोहताज अतीक के चहेते कुत्ते

पुलिस प्रशासन ने अतीक पर शिकंजा कसा तो उसके चहेते बेजुबान कुत्ते दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। उमेश हत्याकांड के बाद जब अतीक के घर को जमींदोज किया गया, तो उसके घरवालों ने रिश्तेदारों के यहां पर शरण ली लेकिन अतीक के चहेते कुत्तों को वो लोग वहीं छोड़ गए। अतीक को कुत्ते पालने का बेहद शौक था। अपने फालतू समय में कुत्तों के साथ ही बिताता था। माफिया ने पांच ग्रेट डेन कुत्ते पाले हुए थे। जिनकी देखभाल के लिए उसने कई आदमियों को रखा था।

कुत्तों के अलावा 6 घोडे भी हैं अतीक के पास

इन पालतु कुत्तों के अलावा अतीक अहमद के पास 6 घोड़े भी थे। जिसमें 3 काले और 3 लाल रंग के हैं। घर के जमींदोज होने के बाद तूफान सहित 4 घोड़ों को अतीक अहमद के पैतृक गांव केसरिया भेज दिया गया है। वहीं दो कुत्तों को मुबारकपुर में रहने वाले उसके करीबी के यहां भेज दिया गया।

आधा परिवार जेल में तो आधा है गायब

उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक के परिवार की मुसीबतें और भी बढ़ गई हैं। उसका आधा परिवार पहले से ही जेल में है, वही इस हत्याकांड के बाद परिवार के बाकी सदस्य गायब हैं। उमेश हत्याकांड के पहले से ही वह साबरमती जेल में बंद हैं। वहीं उसका एक भाई अशरफ बरेली जेल में बंद है। वहीं उसके 5 बेटों में से एक बेटा उमर लखनऊ की जेल में बंद है। वहीं दूसरा बेटा अली अहमद नैनी जेल में बंद है। तीसरी बेटा उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार है। अतीक के दो नाबालिग बेटे एहजम अहमद और अबान अहमद दोनों गायब हैं।

Akanksha Gupta

Recent Posts

Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं व पर्यटकों को 300 बेड वाली डीलक्स डॉर्मेटरी में मिलेंगी उच्च स्तरीय सुविधाएं,जल्द शुरू होगा कार्य

India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…

3 hours ago

दक्ष पुलिस ही करेगी 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा, महाकुंभ में ड्यूटी के लिए रिटेन ‘टेस्ट’ दे रहे पुलिसकर्मी

India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…

3 hours ago

प्राकृतिक खेती से गंगा को प्रदूषणमुक्त बना रही योगी सरकार, 27 जनपदों में रसायनमुक्त खेती को दिया जा रहा बढ़ावा

India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…

4 hours ago

अपने सिपहसालार की हत्या के बाद बौखलाए पुतिन, यूक्रेन को दे डाली अंतिम चेतावनी, सुनकर थर-थर कांपने लगे जेलेंस्की

Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…

4 hours ago