India News (इंडिया न्यूज़), S. Jaishankar, नई दिल्ली: मैसूर में थिंक20 (T20) सम्मेलन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र (UN) में कुछ देश हैं, जो कि बदलाव नहीं देखना चाहते हैं। पाकिस्तान और चीन पर उनके इस बयान को इशारा माना जा रहा है। एस. जयशंकर ने मंगलवार, 1 अगस्त को वर्चुअली सम्मेलन को संबोधित किया।

जयशंकर ने ट्विटर पर शेयर किया संबोधन का वीडियो

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस दौरान कहा, “पहले के मुकाबले जी-20 अब बहुत महत्वपूर्ण संगठन बन गया है। हमारा मानना है कि संयुक्त राष्ट्र के सदस्य भी बदलाव देखना चाहते हैं और जो ऐसा नहीं चाहते हैं उनकी संख्या काफी कम है। ऐसे समूह सिस्टम में छेड़खानी कर रहे हैं।” ट्विटर पर उन्होंने 3 अगस्त को अपने संबोधन का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में विदेश मंत्री जी-20 के सामने इस वक्त क्या-क्या चुनौतियां हैं, उस पर बात करते हुए दिखाई दिए।

“देश इस दिशा में काम कर रहा है कि…”

एस. जयशंकर ने कहा, “पूर्व-पश्चिम के बीच अलगाव और उत्तर-दक्षिण विभाजन हर क्षेत्र में कोरोना के प्रभाव, रूस और यूक्रेन युद्ध व आर्थिक संकट जैसे फैक्टर सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।” विदेश मंत्री ने आगे कहा, “देश इस दिशा में काम कर रहा है कि भारत दुनिया के लिए तैयार हो और दुनिया भारत के लिए तैयार हो।”

Also Read: