India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024 : चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट पर महिला कार्ड खेलने की कोशिश की है। उन्होंने अपनी मां (रीना पासवान) को हाजीपुर से चुनाव लड़वाने की बात कही है। इस पर जब पशुपति पारस से सवाल किया गया, तो उन्होंने जबाब देते हुए कहा कि, हाजीपुर सीट पर मेरी ही दावेदारी है
बिहार की हाजीपुर सीट को लेकर चाचा और भतीजा यानी पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। हाजीपुर से सांसद और RLJP प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि हाजीपुर से चुनाव वो ही लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन के दौरान वो हाजीपुर के लोगों की सेवा करते रहे हैं और आगे भी वो ऐसा करते रहेंगे। चिराग पासवान के दावे को लेकर पशुपति पारस ने कहा कि उन्हें वहां जाना चाहिए जहां उनके पिता रामविलास पासवान उन्हें लेकर गए थे यानी पशुपति पारस का कहना है कि चिराग पासवान को जमुई से ही चुनाव लड़ना चाहिए।
बता दे कि, चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट पर अपनी मां रीना पासवान को हाजीपुर से चुनाव लड़वाने को लेकर महिला कार्ड खेलने की कोशिश की है। इसी पर जब पशुपति पारस से सवाल किया गया तो उन्होंने जबाब देते हुए कहा कि हाजीपुर सीट पर मेरी ही दावेदारी है। उन्होंने अपने भतीजे चिराग पासवान को लेकर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि उनको कहिए जहां ‘पासवान जी’ ने चुनाव लड़ने के लिए कहा था वहां जाकर जनता की सेवा करें। हाजीपुर से मैं ही चुनाव लड़ूंगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ”मेरी तैयारी हाजीपुर में बीते 1 वर्ष से चल रही हैं। मैं लगातार जनता की सेवा में तत्पर रहा हूं। हाजीपुर का संगठन हो या पार्टी का संगठन , मैं 40 वर्षों से सेवा करता रहा हूं।
दरअसल, रामविलास पासवान ने हाजीपुर की सीट अपने भाई पशुपति पारस को सौंपी थी और बेटे चिराग को जमुई से चुनावी मैदान में उतारा था। उनके निधन के बाद चाचा-भतीजे के बीच रिश्ते में तलवार खींची जा चुकी है और लोजपा भी दो भागों में बंट गई है इसलिए दोनों नेता इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश करने में लगे हैं। इस सीट का इतिहास देखा जाए तो रामविलास पासवान की सियासी जड़ें यहीं से मजबूत रही है और इसका लाभ कहीं न कहीं दोनों नेता लेना चाहते होंगे।
पारस ने इससे पहले भी दावा किया था कि उन्होंने अपने दिवंगत भाई के आग्रह पर हाजीपुर से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था। वर्ष 2021 में लोजपा दो हिस्सों में बंट गई थी। पारस के नेतृत्व वाले समूह को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के रूप में जाना जाता है, वहीं चिराग के नेतृत्व वाले समूह को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) कहा जाता है। हाजीपुर के सांसद पशुपती पारस ने यह भी दावा किया कि उनके दिवंगत भाई ने इस बात पर जोर दिया था कि वह इस सीट से चुनाव लड़ें क्योंकि वह “राजनीतिक उत्तराधिकारी” थे। अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान इस बात पर जोर देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेगी।
Read More: एक व्यक्ति का हाथ बांधकर पिटाई करने का वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, पुलिस कर रही है जांच
सासंद कार्तिकेय शर्मा ने (19.12.2024) को प्रधानमंत्री मोदी से सिविल सेवाओं से जुड़े हुए पत्र…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: सुप्रीम कोर्ट ने 2008 जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपी…
Saphala Ekadashi 2024: इस तारीख को आखिरी बार कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी, इस दिन कर…
Israel-Turkey War Possible Cause Of Syria: सीरिया में बशर अल-असद के शासन के अंत के…
India News (इंडिया न्यूज)Prostitution in Hotel: राजस्थान के बूंदी जिले में नेशनल हाईवे पर स्थित…
Mahabharata Story: महाभारत की कहानियां हम बचपन से सुनते आ रहे हैं। दुर्योधन अहंकारी और…