Dawood Ibrahim Marriage Exposed:अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर एक बड़ी सनसनीखेज सामने आई है। हसीना पारकर (Haseena Parker) के बेटे और दाऊद इब्राहिम के भतीजे अलीशाह पारकर (Alishah Parkar)ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को एक बड़ा बयान दिया है। अलीशाह का कहना है कि दाऊद इब्राहिम ने एक पाकिस्तानी पठान महिला से दूसरी शादी रचाई है, जबकी अपनी पहली पत्नी माइज़ाबिन को भी तलाक नहीं दिया है। अलीशाह ने कहा कि गैंगस्टर की पहली पत्नी व्हाट्सएप कॉल के जरिए लोगों-रिश्तेदारों के संपर्क में रहती है।

करची में इस जगह पर रहता है दाऊद

टेरर फंडिंग मामले में एनआईए द्वारा दायर चार्जशीट में, एजेंसी का कहना है कि अलीशाह ने अपने बयान में दाऊद के पूरे वंश की जानकारी विस्ताार से दी है, जिसमें उसने द्ववारा ये भी दावा किया गया है कि वर्तमान में दाऊद इब्राहिम कास्कर, हाजी अनीस उर्फ ​​अनीस इब्राहिम शेख और मुमताज रहीम फाकी अपने परिवार के साथ डिफेंस कॉलोनी, कराची, पाकिस्तान में अब्दुल्ला गाजी बाबा दरगाह के पीछे रहते हैं। अलीशाह ने ये भी बताया कि दाऊद इब्राहिम किसी के संपर्क में नहीं रहता है।

टेरर फंडिंग मामले में मामला दर्ज

बता दें कि एनआईए ने दाऊद इब्राहिम और उसके करीबियों के खिलाफ टेरर फंडिंग मामले में मामला दर्ज किया था और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था। NIA को जानकारी मिली थी कि दाऊद इब्राहिम एक स्पेशल टीम बना रहा है, जो देश के बड़े नेताओं और कारोबारियों पर हमला कर सकती है। वे बड़े शहरों में हिंसा फैला सकते हैं। इस मामले की जांच के दौरान एनआईए ने दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर का बयान दर्ज किया था।

दाऊद के हैं चार भाई और चार बहने

अलीशाह के बयान के मुताबिक, दाऊद के चार भाई (5 खुद सहित) और चार बहनें हैं। दाऊद इब्राहिम कासकर की पत्नी का नाम माइजाबीन है और उनकी 3 बेटियां हैं। एक का नाम मरुख (जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद से शादी), दूसरे का महरीन, जबकि तीसरे का मजिया (अविवाहित) और बेटे का नाम मोहिन नवाज है।

येे भी पढ़ें –  बेंगलुर: स्कूटर के पीछे एक शख्स को तेजी से घसीटने का मामला आया सामने, देखें वीडियो